28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफवाहों से रहें दूर, बनाये रखें शांति

हाजीपुर : वैशाली की धरती को शर्मसार करने वाली बुधवार की घटना की निंदा करते हुए विभिन्न सामाजिक-राजनीतिक संगठनों के नेताओं ने लोगों से अपील की है कि वे शांति बनाएं रखें और अफवाहों से दूर रहें. भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के नेता इंदु भूषण सिंह विनय एवं भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के जिला सचिव […]

हाजीपुर : वैशाली की धरती को शर्मसार करने वाली बुधवार की घटना की निंदा करते हुए विभिन्न सामाजिक-राजनीतिक संगठनों के नेताओं ने लोगों से अपील की है कि वे शांति बनाएं रखें और अफवाहों से दूर रहें.

भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के नेता इंदु भूषण सिंह विनय एवं भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के जिला सचिव राजेंद्र पटेल ने कहा कि कुछ लोगों ने जानबूझ कर दुर्घटना की खबर को हत्या के रूप में प्रचारित कर सामाजिक माहौल को तनावपूर्ण बना दिया, जिसकी परिणति बुधवार को देखने को मिली.

उन्होंने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की और जिला प्रशासन से आग्रह किया कि यथाशीघ्र सामान्य स्थिति बनाने का प्रयास किया जाये. जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अधिवक्ता ममिता राय ने कहा कि यदि प्रशासन सचेत रहता, तो बुधवार की घटना को टाला जा सकता था, लेकिन जिस तरह से प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित किया, वह प्रशंसनीय है.

उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. प्रगतिशील अधिवक्ता मंच के प्रदेश सचिव कुमार विकास ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रशासनिक विफलता के कारण असामाजिक तत्वों ने अफवाह फैला दी, जिसके कारण यह घटना घटित हुई.
उन्होंने लोगों से सौहार्द कायम रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की. राष्ट्रीय युवा विकास परिषद के अध्यक्ष किशलय किशोर ने घटना की निंदा करते हुए लोगों से शांति-व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है.
बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पूर्व जिला मंत्री घनश्याम कुमार दाहा ने कहा कि जिला प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से जिले में एक बड़ी अनहोनी घटना टल गयी. पुलिस-प्रशासन को चाहिए कि वह स्थिति सामान्य बनाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास तेज करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें