हाजीपुर : मंगलवार को हुई दुर्घटना के बाद लालगंज बाजार में बुधवार को घटित घटना एक सभ्य समाज पर कलंक है और समाज के लोगों को इस पर विचार करना चाहिए कि जब दुनिया चांद पर जा रही है, तब हम एक वाहन के चालक और उसके समाज के लोगों को उसकी गलती के लिए दंडित कर रहे हैं.
उसके द्वारा की गयी गलतियों की सजा उसके समाज के अन्य लोगों को देने की परंपरा की शुरुआत कर दे. तो हमारा समाज कहां जायेगा, इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है.