31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ के लिए गेहूं पिसाने को दिन भर लगा रहा तांता

हाजीपुर : नगर भर स्थित आटा चक्कियों पर गेहूं पिसाने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. गेहूं के आटे से खरना व छठ के लिए प्रसाद तैयार किया जायेगा. श्रद्धालु देर शाम तक प्रसाद के गेहूं पिसाने के लिए पहुंचते रहे. इस दौरान लोगों में जल्द पिसाने को लेकर अफरा-तफरी मची […]

हाजीपुर : नगर भर स्थित आटा चक्कियों पर गेहूं पिसाने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. गेहूं के आटे से खरना व छठ के लिए प्रसाद तैयार किया जायेगा. श्रद्धालु देर शाम तक प्रसाद के गेहूं पिसाने के लिए पहुंचते रहे. इस दौरान लोगों में जल्द पिसाने को लेकर अफरा-तफरी मची रही.

कुछ श्रद्धालु पहले पिसने को लेकर आपस में बकझक भी कर बैठे, जिसे दुकानदार ने समझा कर शांत किया. हालांकि प्रेम और सौहार्द बना हुआ था. दुकानदार ने भी पहले आओ पहले पाओ की नीति अपना रखी थी, जिससे ग्राहक संतुष्ट दिख रहे थे. बागदुल्हन स्थित आटा चक्की के संचालक मनोज कुमार ने बताया कि संभावित भीड़ को देखते हुए एक दिन पहले ही चक्की को धोकर साफ कर दिया था. खरना के दिन केवल पूजा का गेहूं ही पिसता हूं. इसके बदले जो दे दिया जाता है, रख लेता हूं या जो पैसा नहीं भी दे पाते हैं, उनका भी पीस देता हूं.

कृत्रिम घाटों की सजावट की गयी : आवासीय परिसरों एवं मुहल्लों में लोगों ने कृत्रिम पोखर का निर्माण कर घाट बनाया और उसकी सजावट की. पोखर,कुआं आदि परिसरों की साफ -सफाई में लोग जुटे रहे. प्रेम और सौहार्द के साथ लोगों सामूहिक रूप से कार्य को अंजाम दिया. घाटों पर भीड़ व छोटे बच्चों के होनेवाली परेशानी को देखते हुए लोग घरों की छतों एंव मुहल्लों में ही घाट बनाकर अर्घ देने की तैयारी कर रखी है. व्रती रेखा देवी कहती हैं कि पहले घाट पर ही जाया करती थी,
लेकिन पिछले कुछ वर्षों से घर पर घाट निर्माण कराती हूं . इससे कई परेशानी से भी बच जाती हूं. मधु वर्मा कहती हैं कि गंगा घाटों पर जाकर सबको अर्घ दे पाना मुश्किल होता है. आज कल इससे परेशानी होती है. विशेषकर छोटे बच्चों को लेकर. अावासीय परिसरों एंव मुहल्लों में महापर्व का उत्साह बना हुआ है. जिसे देखो श्रद्धा और भक्ति के रंग में डुबा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें