31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरिहर क्षेत्र मेले की तैयारियां तेजी पर

सोनपुर : विश्व प्रसिद्ध, ऐतिहासिक, पौराणिक व आस्था के प्रतीक हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. मेला क्षेत्र में पंडाल, स्टॉल, मंच निर्माता व विभिन्न प्रकार के खेल-तमाशा वालों ने अपना सामान उतारना शुरू कर दिया है. आगामी 23 नवंबर से प्रारंभ होनेवाला सोनपुर मेला पूरे एक माह चलेगा. तैयारियों […]

सोनपुर : विश्व प्रसिद्ध, ऐतिहासिक, पौराणिक व आस्था के प्रतीक हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. मेला क्षेत्र में पंडाल, स्टॉल, मंच निर्माता व विभिन्न प्रकार के खेल-तमाशा वालों ने अपना सामान उतारना शुरू कर दिया है. आगामी 23 नवंबर से प्रारंभ होनेवाला सोनपुर मेला पूरे एक माह चलेगा.

तैयारियों में लगे विभाग : सोनपुर मेले की सफलता व भव्यता को बढ़ाने के लिए पर्यटन विभाग, कला-संस्कृति विभाग एवं वन व पर्यावरण विभाग ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. पर्यटन विभाग नखास क्षेत्र में इस बार सौ से अधिक स्टॉल व प्रदर्शन लगाने की तैयारी में है. इसके लिए विभिन्न कंपनियों व विभागों से संपर्क साधा गया है. जिला प्रशासन ने भी कार्य शुरू कर दिया है.
मुख्य मंच रहेगा आकर्षण का केंद्र :
पिछले मेले के समान इस बार भी जनसंपर्क के मुख्य मंच को आकर्षण का केंद्र बनाने की कवायद पर्यटन विभाग द्वारा की जा रही है. थीम वाला मंच, जो उच्चस्तरीय टेक्नोलॉजी से लैस होगा, हाइटेक साउंड व लाइट सिस्टम के साथ ही प्लाज्मा डिस्पले सिस्टम भी लगाया जायेगा. पर्यटन विभाग ने मंच व पंडाल का निर्माण अभी से शुरू कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें