हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के मां दुर्गा नगर में पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी मे एक अवैध हथियार और एक गोली के साथ दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. सदर थानाप्रभारी सुनील कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान मां दुर्गा नगर कॉलोनी निवासी रामनाथ सिंह के पुत्र सूरज कुमार एव नीतीश कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया.
पुलिस ने उसके घर में तलाशी के दौरान एक अवैध पिस्तौल और एक गोली भी बरामद की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार किये गये दोनों भाई के पहले से भी चोरी, डकैती, लूटपाट एवं अपहरण जैसे कई गंभीर मामलों में आरोपित थे.