हाजीपुर : चुनाव प्रचार के दौरान राजग नेताओं द्वारा महागंठबंधन के दोनों नेताओं पर की गयी व्यक्तिगत टिप्पणियों के कारण हारा है राजग. भाजपा नेता और विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने संवाददाताओं से बातें करते हुए यह बात कहीं. उन्होंने कहा कि हार से हम मर्माहत अवश्य हैं, लेकिन हमारे हौसले बुलंद हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो विकास की नयी रेखा खींची जा रही है,
उससे बिहार भी अछूता नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि राजग की हार में उम्मीदवारों के चयन में गलती भी प्रमुख कारण है. श्री ठाकुर ने जोर देकर कहा कि महागंठबंधन के नेता शुरू से ही अगड़ा बनाम पिछड़ा की रणनीति बनायी, जिसमें वे कामयाब रहे और इसी कारण अति पिछड़ा एवं महादलित मतदाता उनके साथ चले गये. इस दौरान श्री ठाकुर ने कहा कि पार्टी हार के कारणों की समीक्षा कर रही है. मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अभय कुमार डब्ल्यू, भाजपा नेता मनीष शुक्ला एवं रंजन पाठक उपस्थित थे.