31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दबने से युवक मरा, जाम

अमनौर : थाना क्षेत्र के अमनौर-सोनहो मुख्य पथ पर एसएच 73 सोना चौक के पास एक टेंपो के पलटने से उस पर सवार 21 वर्षीय एक युवक की मौत दबने से घटनास्थल पर ही हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और शव को सड़क पर रख कर घंटों यातायात जाम […]

अमनौर : थाना क्षेत्र के अमनौर-सोनहो मुख्य पथ पर एसएच 73 सोना चौक के पास एक टेंपो के पलटने से उस पर सवार 21 वर्षीय एक युवक की मौत दबने से घटनास्थल पर ही हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और शव को सड़क पर रख कर घंटों यातायात जाम रखा,

जिससे गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयीं. आक्रोशित ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा दिये जाने की मांग कर रहे थे. मृतक परसा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी भूषण सिंह का पुत्र रवि सिंह बताया जाता है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त टेंपो अमनौर से सोनहो की तरफ जा रहा था कि सोना चौक के पास उक्त टेंपो अचानक पलट गया, जिससे रवि दब गया और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

ड्राइवर टेंपो छोड़ कर भागने में सफल रहा. इधर, जाम की सूचना मिलते ही मढ़ौरा एसडीओ संजय कुमार राय, अमनौर बीडीओ पंकज कुमार, थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद, एएसआइ अरविंद कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच आक्रोशित ग्रामीणों को काफी मशक्कत के बाद समझा-बुझा कर जाम हटाया. इसके बाद यातायात फिर से बहाल हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. इस मामले में मृतक के भाई रोशन सिंह के फर्द बयान पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें