31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की हत्या कर शव नदी के किनारे फेंका

जंदाहा : जंदाहा थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव में गत देर रात एक 30 वर्षीय युवक की गला दबा कर हत्या कर दी गयी और शव को वाया नदी के किनारे फेंक दिया गया. युवक की हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. बताया गया है कि लालदेव सिंह का पुत्र विनय कुमार […]

जंदाहा : जंदाहा थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव में गत देर रात एक 30 वर्षीय युवक की गला दबा कर हत्या कर दी गयी और शव को वाया नदी के किनारे फेंक दिया गया. युवक की हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. बताया गया है कि लालदेव सिंह का पुत्र विनय कुमार सिंह उर्फ टुनटुन सिंह शनिवार की शाम कुछ लोगों के साथ अपने घर से निकला था

और रविवार की सुबह उसका शव वाया नदी के किनारे पाया गया. इस संबंध में मृत युवक की पत्नी कैलाशी देवी के बयान पर जंदाहा थाने में अज्ञात हत्यारों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृत तीस वर्षीय युवक को दो बच्चे भी हैं तथा वह काफी गरीब परिवार का बताया गया है. रविवार की सुबह युवक का शव नदी किनारे पाये जाने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में आसपास के लोग जुट गये थे और घटना की सूचना पुलिस को दी गयी.

थानाध्यक्ष बीके सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. इस बीच ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि घटनास्थल के पास ही एक बगीचे में लंबे समय से जुआ का अड्डा चलाया जा रहा है. जुआ के अड्डे पर बड़ी संख्या में आसपास के जुआरियों के साथ ही बाहर से भी जुआरी जमा होते हैं. दिन-रात चलने वाले इस अड्डे पर अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों का भी जमावड़ा रहता है.

कुछ लोग इस हत्या को इसी जुआ के अड्डा से जोड़ कर देख रहे हैं. वहीं जिस जगह नदी किनारे टुनटुन का शव पाया गया है,उसके दूसरे किनारे के कुछ लोगों बताया है कि गत देर रात यहां किसी के चिल्लाने की आवाज सुनी गयी थी. लेकिन नदी का दूसरा किनारा होने के कारण किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. इस बीच पुलिस ने बताया है कि हत्या के कारणों के संबंध में छानबीन शुरू कर दी गयी है. इस बात का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि गत शाम मृत युवक किन लोगों के साथ बाहर गया था. घटना को लेकर मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. वहीं गांव के लोग भी काफी मर्माहत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें