हाजीपुर : जिला स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा आयुष की उपेक्षा किये जाने पर होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ने आक्रोश प्रकट करते हुए कहा है कि वह जिला पदाधिकारी से मिल कर अपना विरोध दर्ज करायेगा. एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डाॅ शिव बालक राय की अध्यक्षता में संपन्न एक बैठक में सदस्यों ने कहा कि सदर अस्पताल सहित जिले के अन्य अस्पतालों में ओपीडी में आयुष के चिकित्सकों को नहीं बैठाना सिविल सर्जन वैशाली के आयुष के प्रति रवैये को प्रदर्शित करता है.
बैठक में उपस्थित डाॅ जनार्दन प्रसाद सिंह ने कहा कि जब केंद्र सरकार ने ओपीडी में आयुष चिकित्सकों की ड्यूटी दिये जाने का निर्देश दिया है और उसके आलोक में पटना एम्स में आयुष चिकित्सकों को ओपीडी में लगाया गया है फिर वैशाली जिले में क्यों नहीं. बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर होमियोपैथी चिकित्सकों के पंजीयन शुल्क में बेतहाशा वृद्धि को वापस लेने, एसोसिएशन के कार्यालय के लिए स्थान उपलब्ध कराने की मांग जिला प्रशासन से की गयी. बैठक में डाॅ दया नाथ पटेल, डाॅ मनीष जायसवाल आदि उपस्थित थे.