बिदुपुर/राघोपुर : बिहार विधानसभा 2015 का चुनाव चर्चित विधान सभा क्षेत्र राघोपुर के प्रत्येक बूथों पर मतदाता सुबह से ही कतार में दिखे. मतदाताओं के बीच मतदान को लेकर काफी उल्लास देखा गया.
प्रत्येक बूथों पर काफी चर्चा का विषय रहा तेजस्वी यादव एवं सतीश कुमार के मतदान को लेकर. इन दोनों नेताओं के चुनाव को लेकर बिहार ही नहीं पूरे देश की निगाह टिकी हुई है.
तेजस्वी यादव बिदुपुर प्रखंड के प्रत्येक बूथों पर भ्रमण करते नजर आये, जबकि एनडीए प्रत्याशी सतीश कुमार राघोपुर के कई मतदान केंद्रों पर घूमते दिखे. बिदुपुर प्रखंड के कुल 162 बूथ हैं, जिसमें 158 मतदान केंद्रों के अलावा 4 सहायक मतदान केंद्र और 8 मतदान केंद्र आदर्श मतदान केंद्र थे. वहीं राघोपुर में कुल 130 में 127 मतदान केंद्र के अलावा 3 सहायक मतदान केंद्र और 2 आदर्श मतदान केंद्र थे.