Advertisement
सूबे में चल रही परिवर्तन की लहर : जीतन राम मांझी
सोनपुर . पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के सोनपुर डाक बंगला मैदान में आयोजित चुनाव सभा में कहा कि सूबे में परिवर्तन की लहर चल रही है. विकास की आवश्यकता है. इसलिए अपना बहुमूल्य वोट देकर एनडीए के उम्मीदवार को विजयी बनाने का काम करें. केंद्र में एनडीए की […]
सोनपुर . पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के सोनपुर डाक बंगला मैदान में आयोजित चुनाव सभा में कहा कि सूबे में परिवर्तन की लहर चल रही है. विकास की आवश्यकता है. इसलिए अपना बहुमूल्य वोट देकर एनडीए के उम्मीदवार को विजयी बनाने का काम करें.
केंद्र में एनडीए की सरकार है. बिहार में भी एनडीए की सरकार बनने पर राज्य का तेजी से विकास होगा. कांग्रेस, लालू, राबड़ी व नीतीश के राज में चंद लोगों का विकास हुआ, बिहार का विकास नहीं हुआ. अब भी मूलभूत सुविधाओं की कमी है. नीतीश अपने मुंह मियां मीठू बन रहे हैं. अपने आपको चंदन और लालू जी को सांप की संज्ञा दे रहे हैं.इसके बावजूद दोस्ती है, तो कहीं-न-कहीं खोट है.
नीतीश महत्वाकांक्षी व घमंडी हैं. महागंठबंधन का कोई स्वरूप नहीं है. नरेंद्र मोदी पांच वर्षों के लिए आपसे समर्थन मांग रहे है. राज्य में एनडीए की सरकार बनेगी, तो केंद्र जो भी पैसा देगा, तो उसका सही-सही उपयोग होगा. जब हम मुख्यमंत्री रहते हुए विकास का काम करने लगे, तो नीतीश कुमार तिलमिला गये और जीतन मांझी को शिड्यूल कास्ट के कारण गाली दिलवाने व बेइज्जती करवाने का काम किया और मुझे हटा कर अपने मुख्यमंत्री की कुरसी पर बैठ गये.
इसलिए इस अपमान का बदला लेने का समय आ गया है. केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने कहा कि दुनिया की नजर बिहार के चुनाव पर है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए गंठबंधन चुनाव लड़ रहा है. आर्थिक असंतुलन देश में है. जब तक विकास नहीं होगा, आर्थिक संतुलन ठीक नहीं होगा. जदयू, राजद, कांग्रेस के राज में बिहार विकसित प्रदेश नहीं हो सकता. विकसित राज्य होने के लिए बिहार में एनडीए की सरकार का बनना जरूरी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएनओ में सुझाव दिया कि विकासशील देश विकसित देश कैसे हों, यह देश के इतिहास में देश के किसी प्रधानमंत्री ने यह पहली बार सुझाव दिया है.
सभा को भाजपा प्रत्याशी विनय कुमार सिंह, धनंजय सिंह, ललन पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय, मंसा कुमारी, नरेशु सिंह आदि लोगों ने संबोधित किया. इस अवसर पर जमुई के निवर्तमान विधायक अजय प्रताप सिंह, मध्य प्रदेश के विधायक रूस्तम सिंह मौजूद थे. अध्यक्षता लोजपा जिलाध्यक्ष विगन मांझी ने की. संचालन कुमार गोपाल सिंह ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement