हाजीपुर : पूरे दुनिया में जिस बात के लिए भारत की पहचान है, उसे अक्षुण्ण बनाये रखना हम सब की सामूहिक जिम्मेवारी है. भारत में सदियों से सभी धर्मों के लोग एक-दूसरे के साथ मिल-जुल कर रहते हैं. कुछ असामाजिक तत्व इस ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करने में लगे हैं, इसलिए हम सब की सामूहिक जवाबदेही है कि वैसी शक्तियों के नापाक मंसूबे को नाकाम कर दें.
यह बातें अल्पसंख्यक छात्र संघ ने कही है. स्थानीय डाकबंगला रोड में संपन्न संगठन की एक बैठक में यह अपील की गयी. अध्यक्ष शाहिद रजा की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में सचिव इमरान खान, वाजिद हुसैन, अशरफ अली, मो जावेद, सब्बीर आलम, मो कयूम, फैज खान आदि उपस्थित थे.