हाजीपुर : विधानसभा चुनाव में धन के दुरुपयोग रोकने के लिए चुनाव आयोग के आदेश पर वैशाली पुलिस द्वारा राशि के अवैध लेन-देन पर नजर रखने के लिए जारी सतत वाहन जांच के क्रम में सोमवार को 1.95 लाख रुपये बरामद किये गये.
नगर थाना क्षेत्र में जढ़ुआ- चौहट्टा मार्ग पर महिला थाना के निकट नगर पुलिस द्वारा की गयी वाहन जांच के दौरान एक बाइक से ये रुपये बरामद किये गये. बरामद रुपये एक नन बैंकिंग संस्था के बताये गये हैं. पुलिस बरामद रुपये की छानबीन कर रही है.