27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात में क्यों रुका निकाय चुनाव : नीतीश कुमार

बिदुपुर/राघोपुर (वैशाली) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज दूसरे दिन राघोपुर प्रखंड स्थित मोहनपुर रेफरल अस्पताल के प्रांगण में राजद प्रत्याशी और लालू-राबड़ी के बेटे तेजस्वी यादव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनती है तो हर घर में नल का पानी, हर घर में शौचालय, […]

बिदुपुर/राघोपुर (वैशाली) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज दूसरे दिन राघोपुर प्रखंड स्थित मोहनपुर रेफरल अस्पताल के प्रांगण में राजद प्रत्याशी और लालू-राबड़ी के बेटे तेजस्वी यादव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनती है तो हर घर में नल का पानी, हर घर में शौचालय, हर घर बिजली एवं हर गांव की नाली पक्कीकरण कराया जायेगा.
उन्होंने कहा कि बिहार में विकास के लिए विशेष राज्य के दर्जें की मांग कर रहे है. जब बिहार का विकास होगा, तो कल कारखाने लगेंगे. पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार मिलेगा, न्याय के साथ विकास, हर कोई का विकास, गांव के दलितों का विकास, हर इलाके का विकास, यहां विकास ऐसा होगा कि स्मार्ट सिटी को ओर लोग ताकने तक नही जायेंगे.
उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज नहीं कानून का राज है. बिहार में जब प्रधानमंत्री मोदी आते है तो बिहार को नीचा दिखाने का काम करते है. वह गुजरात को मॉडल के नाम पर पेश करते है वहीं गुजरात में ऑर्डिनेंस लगा कर निकाय चुनाव को रोक दिया गया है. बिहार में कभी ऐसा हुआ है कि कानून-व्यवस्था के नाम पर चुनाव टला है. यहां 3 सौ जिला सूखा से त्रस्त है लेकिन केंद्र के लोगों को किसानों की कोई चिंता नहीं है. सीएम ने कहा कि गुजरात में सबसे ज्यादा महिलाएं कुपोषण की शिकार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें