19.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतन निर्धारण में शिथिलता से निराश हैं नियोजित शिक्षक

हाजीपुर : नियोजित शिक्षक वेतन निर्धारण में शिथिलता बरते जाने से निराश और परेशान हैं. उन्हें डर है कि समय पर वेतन का निर्धारण और वेतन का भुगतान नहीं हुआ, तो त्योहार कैसे मनेगा. शिक्षक आक्रोश व्यक्त कहते हैं कि विभाग मनमानी कर रहा है. पहले ही तीन महीने का वेतन बकाया है. जब तक […]

हाजीपुर : नियोजित शिक्षक वेतन निर्धारण में शिथिलता बरते जाने से निराश और परेशान हैं. उन्हें डर है कि समय पर वेतन का निर्धारण और वेतन का भुगतान नहीं हुआ, तो त्योहार कैसे मनेगा.

शिक्षक आक्रोश व्यक्त कहते हैं कि विभाग मनमानी कर रहा है. पहले ही तीन महीने का वेतन बकाया है. जब तक वेतन का निर्धारण नहीं होगा, वेतन का भुगतान नहीं हो सकेगा.

शिक्षकों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप : शिक्षकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिले के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं उनके कार्यालय में कार्यरत कर्मी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. वे नाजायज रूप से राशि की वसूली में लगे रहते हैं, जिसके कारण उनके द्वारा वेतन निर्धारण में देरी की जा रही है,
जिससे शिक्षकों में असंतोष गहराता जा रहा है, जो कभी भयंकर रूप धारण कर सकता है.
सरकार का स्पष्ट निर्देश : प्राथमिक अध्यापक संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि दुर्गापूजा एवं मुहर्रम के अवसर पर शिक्षकों को जुलाई से बकाया तीन माह के वेतन का भुगतान हो, लेकिन इसके लिए आवश्यक है कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के यहां जमा सेवा पुस्तिका एवं वेतन निर्धारण फॉर्म दो दिनों से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के यहां जमा हो सके एवं उनका वेतन बन सके. लेकिन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं कार्यालय कर्मियों ने उदासीन रवैया अपना रखा है.
जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन : वेतन निर्धारण में शिथिलता और मनमानी को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह एवं महासचिव शिवपूजन कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों ने जिला पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप कर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश देने का निवेदन किया है ताकि शिक्षकों का दशहरा एवं मुहर्रम का त्योहार अच्छे से मन सके. ज्ञापन सौंपनेवालों में संगठन मंत्री गौरव कुमार नीरज, संजय सिंह, उमेश सिंह, विनय कृष्ण, दिनेश कुमार आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें