लालगंज : राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पंचदमिया के बच्चों एवं शिक्षकों के पीने के पानी की समस्या को उठाते हुए नया चापाकल चुनाव से पहले गड़वाये जाने की मांग को लेकर स्थानीय पंचदमिया ग्राम निवासी नवनाथ सिंह ने राज्य चुनाव आयोग पटना के अध्यक्ष को आवेदन दिया है.
आवेदन में नवनाथ सिंह ने बताया है कि स्कूल के दो चापाकलों, जिसमें एक 10 वर्ष पूर्व गड़ा था, का पाइप फूट जाने से तीन वर्षों से बंद है, वहीं एक वर्ष पूर्व गड़े दूसरे चापाकल से आयरन निकल रहा है.
पानी पीला हो जाता है, कुछ देर बाद जम जाता है. इसका पानी पीने लायक नहीं है. इन परिस्थितियों में स्कूल के पांच सौ छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं को बाहर से पानी पीना पड़ता है.
श्री सिंह ने इससे पहले प्रखंड विकास पदाधिकारी लालगंज पीएचइडी लालगंज एवं जिलाधिकारी वैशाली को आवेदन देने की बात कही है. विदित हो कि एक वर्ष पूर्व इसी विभाग के सटे निजी चापाकल से स्कूल के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण पानी पीया करते थे ,
उसमें किसी आपराधिक चरित्र वाले व्यक्ति ने जहर डाल दिया था. तब प्रशासन हरकत में आया था तथा एक चापाकल गाड़ा. परंतु इसका पानी खराब निकला और हालत ज्यों-की-त्यों बनी रही.