हाजीपुर/गोरौल : विधानसभा चुनाव को लेकर की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान शुक्रवार की शाम गोरौल के पास एक गाड़ी से करीब पांच किलो सोना पकड़ा गया. पकड़ा गया सोना एक कुरियर कंपनी द्वारा ले जाये जाने की बात बतायी जा रही है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 77 पर गोरौल थाने के सामने की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान थानाध्यक्ष दिलीप कुमार और मजिस्ट्रेट अजीत कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम ने एक स्विप्ट डिजाइर गाड़ी से यह सोना पकड़ा है. इस सिलसिले में गाड़ी चालक अजय कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
पकड़े गये पांच किलो सोने की कीमत करीब दो करोड़ बतायी जा रही है. सूत्रों ने बताया कि पकड़ाया सोना पटना की ब्लू डॉट स्टार कुरियर कंपनी द्वारा ट्रेवल किया जा रहा था. बताया गया है कि सोना पटना से मुजफ्फरपुर के लिए ले जाया जा रहा था, जिसे तनिष्क कंपनी के शो रूम के लिए ले जाने की बात बतायी जा रही है. पुलिस इसकी छानबीन कर रही है.