31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महनार अनुमंडल से 30 लोग जिलाबदर

महनार : महनार अनुमंडल से 30 लोगों को जिलाबदर किया गया. वहीं क्षेत्र की पुलिस ने अभियान चला कर आठ वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इस संबंध में महनार थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद ने बताया कि सिमरा से नरेश राय, वाजितपुर चकउशन से युगेश्वर सिंह एवं राकेश सिंह को गिरफ्तार किया गयाb. सहदेई थानाध्यक्ष […]

महनार : महनार अनुमंडल से 30 लोगों को जिलाबदर किया गया. वहीं क्षेत्र की पुलिस ने अभियान चला कर आठ वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

इस संबंध में महनार थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद ने बताया कि सिमरा से नरेश राय, वाजितपुर चकउशन से युगेश्वर सिंह एवं राकेश सिंह को गिरफ्तार किया गयाb. सहदेई थानाध्यक्ष संजय गौड़ ने बताया कि वाजीपुर चकस्तुरी से गनौर गिरि को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

देसरी थानाध्यक्ष विनोद ने बताया कि नया गांव उमाद से सकल महतो, चांदपुरा थानाध्यक्ष के अनुसार चांदपुरा से राजेश दास को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

50 सीटों पर लड़ेगी गरीब जनशक्ति पार्टी : लालगंज. लालगंज बाजार में गरीब जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अशोक कुमार झा की अध्यक्षता में हुई. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमारी पार्टी तीसरे,चौथे एवं पांचवें चरण के चुनाव में 50 प्रत्याशी खड़े करेगी.
उन्होंने तीसरे चरण के होने वाले चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी की घोषणा 5 अक्तूबर को करने की बात कही. बैठक में मुजफ्फरपुर जिलाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, पार्टी के संरक्षक सदस्य अंकित कुमार उर्फ चुन्नु झा, नवीन कुमार सिंह, ओम प्रकाश कुमार, पंकज सिंह, ऋषि कुमार सिंह, दिनेश सिंह आदि कार्यकर्ता शामिल थे.
बसपा ने महुआ में प्रत्याशी बदला : महुआ. महुआ विधानसभा क्षेत्र में अचानक बसपा प्रत्याशी बदल जाने से एक समुदाय के लोगों में पार्टी के प्रति रोष है. मालूम हो कि पहले अशोक क्रांति को प्रत्याशी घोषित किया गया था. वहीं दो दिन पूर्व सुरेश यादव को प्रत्याशी बना दिया गया है.
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा : हाजीपुर. आम आदमी पार्टी के बिहार विधान सभा के चुनाव में शामिल नहीं होने के निर्णय पर पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने आलोचना करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
पार्टी युवा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक चंद्रशेखर राम की अध्यक्षता में उनके अावासीय परिसर में आयोजित महापंचायत में कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दिया. श्री राम ने कहा कि पार्टी बिहार विधान सभा चुनाव नहीं लड़ने के निर्णय से कार्यकर्ता निराश और मायूस हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें