जिले के 16 थाने नक्सलग्रस्त
Advertisement
बरामद सामान : एक 9 एमएम की पिस्टल, कार्बाइन की 50 गोलियां, एसएलआर की दो सौ गोलियां व 44 चार्जर एवं एक मोबाइल.
जिले के 16 थाने नक्सलग्रस्त हाजीपुर : विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के प्रथम दिन वैशाली जिले में दो प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये. तीसरे चरण में 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए गुरुवार की सुबह चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना निर्गत किये जाने के बाद नामांकन की प्रक्रिया […]
हाजीपुर : विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के प्रथम दिन वैशाली जिले में दो प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये.
तीसरे चरण में 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए गुरुवार की सुबह चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना निर्गत किये जाने के बाद नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी.
समाहरणालय स्थित जिला पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रचना पाटील एवं पुलिस अधीक्षक ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जारी अधिसूचना के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि 8 अक्तूबर है,
जबकि 9 अक्तूबर को दाखिल नामांकन-पत्रों की संवीक्षा होगी. नामांकन पत्र 12 अक्तूबर तक वापस लिये जा सकते हैं. जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान का समय आयोग ने निर्धारित कर दिया है. हाजीपुर, लालगंज, महुआ, राजापाकर सुरक्षित एवं महनार विधान सभा क्षेत्र में मतदान सुबह 07 बजे प्रारंभ होगा और 05 बजे शाम तक होगा,
जबकि वैशाली, राघोपुर एवं पातेपुर सुरक्षित में सात बजे सुबह से शाम चार बजे तक मतदान होगा. नामांकन के प्रथम दिन महुआ विधान सभा क्षेत्र से गरीब आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुमन सिन्हा और पातेपुर सुरक्षित क्षेत्र से आप और हम पार्टी के शशांक कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
भयमुक्त वातावरण में स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण होगा मतदान : संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि जिले के सभी आठों विधान सभा क्षेत्र में भयमुक्त वातावरण में स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इसकी आवश्यक तैयारी कर ली गयी है.
उन्होंने बताया कि जिले के 16 थाना क्षेत्र कमोबेश नक्सल प्रभावित हैं और नक्सल प्रभावित सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा प्रबंध किये गये हैं. शांतिपूर्ण मतदान के लिए 6951 लोगों के विरुद्ध दप्रसं की धारा 107 के तहत कार्रवाई की गयी है.
2647 लोगों से बांड लिया गया है. 82 लोगों के विरुद्ध सीसीए के तहत कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है, जिसमें 45 के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है , जबकि अन्य के विरुद्ध मामला विचाराधीन है. इस दौरान अब तक 19 हजार 4 सौ लीटर अवैध शराब बरामद की गयी है, जबकि वाहन जांच के दौरान 1 करोड़ 5 लाख रुपये जप्त किये गये हैं.
क्या है तैयारी
कुल मतदान केंद्रों की संख्या-2053
मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी-1951
नि:शक्तों के लिए रैंप-1986
पेयजल की व्यवस्था-2039
बिजली की सुविधा-1990
शेड की सुविधा-1957
पुरुष शौचालय की सुविधा-2038
महिला शौचालय की सुविधा-2013
एक नजर
नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि 8 अक्तूबर
9 अक्तूबर को दाखिल नामांकन-पत्रों की संवीक्षा
नामांकन पत्र 12 अक्तूबर तक वापस लिये जा सकते हैं.
28 अक्टूबर को होगा मतदान
मतदान का समय
हाजीपुर, लालगंज, महुआ, राजापाकर सुरक्षित एवं महनार विधान सभा क्षेत्र में मतदान सुबह 07 बजे प्रारंभ होगा और 05 बजे शाम तक होगा. वैशाली, राघोपुर एवं पातेपुर सुरक्षित में सात बजे सुबह से शाम चार बजे तक मतदान होगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement