संवाददाता : सोनपुर छपरा-पटना सड़क मार्ग पर सोनपुर थाना क्षेत्र के शिवबच्चन चौक के पास बुधवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी,
वहीं उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र के मीरपुर भुआल निवासी 45 वर्षीय सुरेश स्वर्णकार के रूप में हुई है.
वहीं, घायल युवक उसी का पुत्र 20 वर्षीय मनीष कुमार बताया जाता है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुरेश स्वर्णकार पटना से अपना इलाज करा कर अपने पुत्र मनीष के साथ बाइक से दिघवारा लौट रहे थे कि इसी दरम्यान सोनपुर बाइपास के शिवबच्चन चौक के समीप बाइक में एक मारुति ने धक्का मार दिया,
जिसमें सुरेश स्वर्णकार सड़क पर गिर गये. इसी बीच पीछे आ रही एक बस की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी. वहीं, उनके पुत्र मनीष का इलाज सोनपुर रेफरल अस्पताल में चल रहा था.
सोनपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया था. उधर, घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. हर किसी का रोते-रोते बुरा हाल हो गया.
बताते चलें कि सुरेश स्वर्णकार की तबीयत पूर्व में काफी खराब थी, जिसके बाद एम्स, दिल्ली में उनका इलाज चल रहा था. कुछ दिन पूर्व चिकित्सकों की सलाह पर वह घर आ गये थे.
वे घर आने के बाद वे हर सप्ताह डायलिसिस के लिए पटना जाते थे. परंतु बुधवार की यह यात्रा उनके जीवन की अंतिम यात्रा बन गयी.