सहदेई बुजुर्ग : गत दिन चार वर्षीय पोते की हत्या कर फरार दादा को पुलिस ने उसकी बेटी की ससुराल से बरामद किया है. ज्ञात हो कि सहदेई ओपी क्षेत्र के बलिया गांव निवासी सूरज पंडित का अपनी पतोहू के साथ कुछ बात को लेकर विवाद हुआ था,
जिसके बाद सूरज पंडित अपने चार वर्षीय पोते राजू को लेकर घर से निकला और पोते की धारदार हथियार से हत्या कर दी. शव खेत में फेंका हुआ ग्रामीणों ने पाया था,
जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी थी और उस समय से आरोपित दादा घर छोड़ कर फरार था, जिसे पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से उसकी बेटी के ससुराल से पकड़ लिया. सूत्रों के अनुसार आरोपिन की धोती में खून का धब्बा पाया गया है,
जिससे यह साबित होता है कि हत्या उसने ही की है. जबकि पुलिस द्वारा पूछे जाने पर वह इनकार कर रहा था. पुलिस ने पूछताछ कर उसे जेल भेज दिया.