21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक की परीक्षा शुरू

हाजीपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक तृतीय खंड प्रतिष्ठा की परीक्षा जिले के विभिन्न केंद्रों पर प्रारंभ हो गयी. परीक्षा में लगभग 10 हजार से अधिक छात्र शामिल हो रहे हैं. नगर के विभिन्न केंद्रों पर पहले दिन परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त हुई. छात्र-छात्राओं में परीक्षा को लेकर उत्साह बना हुआ था. […]

हाजीपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक तृतीय खंड प्रतिष्ठा की परीक्षा जिले के विभिन्न केंद्रों पर प्रारंभ हो गयी. परीक्षा में लगभग 10 हजार से अधिक छात्र शामिल हो रहे हैं.
नगर के विभिन्न केंद्रों पर पहले दिन परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त हुई. छात्र-छात्राओं में परीक्षा को लेकर उत्साह बना हुआ था. केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा की पूरी तैयारी की गयी थी. नगर के चार परीक्षा केंद्रों पर चार हजार परीक्षार्थी शामिल हुए.
कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए जांच : नगर में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा के पूर्व परीक्षार्थियों की सघन जांच की गयी. साथ ही चिट-पूरजे मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी. जांच के क्रम में चीट-पूरजे व किताब रखने वाले छात्र-छात्राओं को चेतावनी देकर परीक्षा हॉल में प्रवेश करने दिया गया. उन्हें केवल प्रवेश पत्र रखने की हिदायत दी गयी.
परीक्षा से हुए कई वंचित : द्वितीय खंड के आधे-अधूरे रिजल्ट प्रकाशन से विभिन्न कॉलेजों के सैकड़ों छात्र तृतीय खंड की परीक्षा से वंचित हो गये. वंचित हुए छात्रों में किसी का रिजल्ट पेंडिंग था, तो किसी-किसी की माॅर्क्स सीट में नंबर ही नहीं चढ़ा था, तो किसी का रिजल्ट न पास में था न फेल में. आरपीएस कॉलेज के राज कुमार, अमित कुमार, अभिषेक कुमार, विवेक कुमार आदि ने परीक्षा से वंचित होने का सारा दोष कॉलेज प्रशासन को दिया है.
छात्रों का कहना है कि विश्व विद्यालय और कॉलेज का चक्कर लगा कर थक गये, लेकिन रिजल्ट में सुधार नहीं हो सका. छात्रों ने कहा कि कॉलेज कर्मचारी अवैध रूप से रुपये को लेकर कुछ छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरा है. लेकिन हम लोगों की लाख मिन्नत करने के बावजूद भी परीक्षा से वंचित करा दिया गया है.
क्या कहते हैं केंद्राधीक्षक
विश्व विद्यालय के दिशा-निर्देश के आलोक में परीक्षा ली जा रही है, जो कदाचार मुक्त व शांति पूर्वक रही. छात्र-छात्राओं को परेशानी न हो इसके लिए सीट प्लान किये गये हैं, जिसकी सूची नोटिस बोर्ड पर चिपकायी गयी है. परीक्षा के पहले परीक्षार्थियों की तलाशी ली गयी.
डॉ तारकेश्वर पंडित, जमुनी लाल कॉलेज
कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए कॉलेज प्रशासन संकल्पित है. किसी भी तरह से कदाचार की छूट नहीं दी जा सकती. बच्चे ग्रुेजुएट हो रहे हैं और उन्हें समाज में एक अच्छे नागरिक बनने का उदाहरण देना है. विश्व विद्यालय के दिशा-निर्देश का पालन किया जा रहा है.
डॉ ओम प्रकाश राय, आरएन कॉलेज
परीक्षा शांतिपूर्ण हो रही है. बच्चे भी उत्साहित दिख रहे हैं. वैसे कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए अभ्यर्थियों की जांच की गयी है. उनके पास से मिले चिट-पूरजे को जला दिया गया है. हिदायत दी गयी है कि परीक्षा के दौरान कदाचार किये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.
डॉ नारायण दास, वैशाली महिला कॉलेज
परीक्षा संचालन में किसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. इसकी जानकारी कॉलेज कर्मियों को दे दी गयी है. विश्व विद्यालय के निर्देश के आलोक में कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए कॉलेज प्रशासन चुस्त व दुरूस्त है. छात्रों को हिदायत दी गयी है कि कदाचार करते पकड़ाने पर उन्हें बख्शा नहीं जायेगा.
डॉ विद्या शंकर सिंह, एसएनएस कॉलेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें