हाजीपुर : पर्व त्योहारों का भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व है. पति की दीर्घायु की कामना से किया जाने वाला व्रत हरि तालिका तीज को लेकर महिलाओं में उत्साह बना हुआ है. विशेषकर नव विवाहिताएं ज्यादा उत्साहित हैं. इस व्रत को कुंवारी युवतियां भी करती हैं. मान्यता है कि व्रत करने से उन्हें अच्छा जीवन साथी मिलेगा. 16 सितंबर को तीज है. बाजारों में चहल-पहल बढ़ गयी है. महिलाएं पूजा-पाठ के लिए आवश्यक सामान की की खरीदारी में जुट गयी हैं.
रखेंगी निर्जला उपवास : भाद्र शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाये जाने वाले इस व्रत में व्रती महिलाएं 24 घंटे का निर्जला उपवास करती हैं. भगवान शिव शंकर, पार्वती और भगवती लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करेंगी. पंडित प्रमोद झा के अनुसार पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए इस व्रत को किया था. आवासीय घरों में व्रत के लिए विशेष प्रसाद तैयार किया जा रहा है. पारंपरिक गीत गूंज रहे हैं. मैदा, सूजी और चीनी के संयोग से पुरकिया व्यंजन बनाया जा रहा है. यह विशेष प्रकार का व्यंजन भगवान को भोग लगाया जायेगा. दही जमाने के अलावा फल-फूल और पूजन सामग्री की जम कर खरीदारी की जा रही है.
बाजारों में बढ़ी चहल-पहल : व्रत को लेकर बाजारों में चहल-पहल बढ़ गयी है. शृंगार की दुकानों पर विशेष भीड़ बनी है. पूजा में उपयोग में आनेवाले डलिया, मिट्टी बरतन आदि की स्थायी और अस्थायी दुकानें सजायी गयी हैं, जहां से श्रद्धालु खरीदारी कर रहे हैं. साड़ी दुकानों पर साड़ी और दान में दिये जाने वाले वस्त्रों की खरीदारी के अलावा फल-फूल की खरीदारी की जा रही है.
गांव से लेकर शहर तक महिलाओं में तीज को लेकर उत्साह : चेहराकलां. हरि तालिका तीज को लेकर पास के बाजारों में पूजन सामग्री समेत विभिन्न वस्तुओं की खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में महिलाओं की भीड़ उमड़ी. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बाजारों के साथ-साथ महुआ नगर पंचायत मुख्यालय स्थित बाजारों में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ी. सोमवार को महुआ हाट का दिन होने व पर्व त्योहार को लेकर खरीदारी करने पहुंची भारी भीड़ से महुआ बाजार दिन भर जाम से कराहता रहा.
बाजार के विभिन्न मार्गों में लगे भयंकर जाम से लोग हलकान रहे. महनार संवाददाता के अनुसार हरितालिका व्रत तीज पर्व 16 सितंबर को मनाया जाना है. कल नहाय- खाय है. तीज के शुभ अवसर पर महनार बाजार में तीज व्रत के सामान की खरीदारी को लेकर काफी चहल-पहल है