27 आचार संहिता दल का किया गया गठन
हाजीपुर : विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जायेगी और जिले में उसके पालन हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी रचना पाटील ने आठों विधान सभा क्षेत्र के लिए आठ सहित कुल 27 आचार संहिता दल का गठन किया है.
गठित दल में हाजीपुर के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी, हाजीपुर एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ग्रामीण और सदर पुलिस निरीक्षक को शामिल किया गया है.
इसी तरह प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीडीपीओ एवं पुलिस निरीक्षक लालगंज को लालगंज, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष वैशाली को वैशाली, बीडीओ एवं सीडीपीओ थानाध्यक्ष महुआ को महुआ, बीडीओ, सीडीपीओ एवं थानाध्यक्ष राजापकर को राजापाकर, बीडीओ, सीडीपीओ एवं थानाध्यक्ष राघोपुर, बीडीओ, सीडीपीओ एवं पुलिस निरीक्षक महनार को महनार, बीडीओ, सीडीपीओ एवं थानाध्यक्ष पातेपुर को पातेपुर विधान सभा क्षेत्र के लिए गठित दल में शामिल किया गया है.
इसी तरह अनुमंडल स्तर पर एसडीओ एवं एसडीपीओ को मिला कर दल का गठन किया गया है तथा सभी अंचल अधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को मिला कर प्रखंड स्तरीय दल का गठन किया गया है.