हाजीपुर : महागंठबंधन द्वारा पटना के गांधी मैदान में 30 अगस्त को आयोजित स्वाभिमान रैली को लेकर जदयू ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. जदयू एवं इसके विभिन्न संगठन बैठक और जनसंपर्क कर लोगों से रैली को सफल बनाने की अपील कर रहे हैं.
जिलाध्यक्ष देव कुमार चौरसिया के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों में घूम कर लोगों से रैली में चलने की अपील की और इसके बाद पार्टी नेताओं की एक बैठक कर रैली की तैयारियों की समीक्षा की. जनसंपर्क एवं बैठक में रविन कुमार सिन्हा, अजीत किशोर नारायण, चंद्र भूषण तिवारी, शैलेंद्र चौरसिया, राज कुमार चौधरी राजू आदि उपस्थित थे.
महारणा प्रताप कॉलोनी स्थित युवा जद यू कार्यालय में संगठन के जिलाध्यक्ष पंकज पटेल की अध्यक्षता में संपन्न एक बैठक में नेताओं ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार के अपमान का जवाब होगी पटना में आयोजित रैली.
युवा जदयू दो सौ मोटर साइकिल के साथ-साथ सौ चपहिया वाहन से रैली में शिरकत करेगा. बैठक में प्रधान महासचिव आरके पाठक, जय प्रकाश पटेल, अरुण कुमार साह, शमशाद आलम, मनोज कुमार सज्जन आदि उपस्थित थे.
नगर के तंगौल मुहल्ला स्थित साधु गाछी गड़ेरिया मठ में जद यू किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रघुवंश नारायण की अध्यक्षता में संपन्न उत्तरी बिहार धनगर गड़ेरिया उरांव जाति की बैठक में रैली की सफलता को लेकर योजना बनायी गयी. बैठक में संजय कुमार, रमेश पाल, बिंदेश्वर राय, राम सागर राय, राकेश कुमार, भोला प्रसाद राय आदि उपस्थित थे.