23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परचा चिपका कर लेवी मांगनेवाला नक्सली धराया

जंदाहा : थाना पुलिस ने बीती रात समकालीन अभियान के तहत थाना क्षेत्र के डीह बुचौली गांव से गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यवसायी से परचा के माध्यम से लेवी की मांग करनेवाले एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये नक्सली सुरेंद्र सहनी से जंदाहा थाना पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही […]

जंदाहा : थाना पुलिस ने बीती रात समकालीन अभियान के तहत थाना क्षेत्र के डीह बुचौली गांव से गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यवसायी से परचा के माध्यम से लेवी की मांग करनेवाले एक नक्सली को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार किये गये नक्सली सुरेंद्र सहनी से जंदाहा थाना पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है.वहीं मंगलवार की शाम अपर पुलिस अधीक्षक अभियान ने भी जंदाहा थाना पर पहुंच गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ की. उसने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है तथा उसकी निशानदेही पर पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी है.
सनद रहे कि चांद सराय गांव निवासी व्यवसायी विजय कुमार पोद्धार से बीते कई माह पूर्व नक्सली परचा के माध्यम से लेवी मांगी गयी थी. मामले में महुआ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये एक अभियुक्त ने अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए सुरेंद्र सहनी की सहभागिता बतायी थी.
इसके बाद पुलिस ने उसे बीती रात गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस इस मामले में संलिप्त दिनेश चंद्रवंशी को रिमांड पर लेने तथा अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार करने की कवायद मेंलगी है. गिरफ्तारी अभियान में थानाध्यक्ष बीके सिंह एवं अवर निरीक्षक नागमणि कुमार पुलिस बल के साथ शामिल थे.
दूसरी ओर पुलिस ने जंदाहा थाना कांड संख्या 111/15 के तहत नाजायज मजमा बना कर सड़क जाम करने के आरोपित डीह बुचौली निवासी शत्रुघ्न सहनी को भी गिरफ्तार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें