23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व पीएम की जयंती मनायी गयी

हाजीपुर : वैशाली जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व राजीव गांधी की 71 वीं जयंती धूमधाम से मनायी. जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद राय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने रामअशीष चौक स्थित स्व गांधी की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर नमन किया. श्री राय ने कहा कि राजीव […]

हाजीपुर : वैशाली जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व राजीव गांधी की 71 वीं जयंती धूमधाम से मनायी.

जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद राय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने रामअशीष चौक स्थित स्व गांधी की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर नमन किया. श्री राय ने कहा कि राजीव गांधी का व्यक्तित्व दूरदर्शी था. उनकी सोच हमेशा भारत को विकसित बनाने की रही. संचार क्रांति को देश में गति देने का श्रेय उनका ही है. उन्होंने गरीबों के उत्थान की दिशा में कई कल्याणकारी योजनाएं चलायीं.

उन्होंने कहा कि हम कांग्रेसजनों को उनके पदचिह्नें पर चल कर भारत के विकास, एकता और अखंडता को बनाये रखने तथा शांति भाई चारा बनाये रखने का संकल्प लें. कार्यक्रम में ललन प्रसाद सिंह, ओंकारनाथ सिंह, अधिवक्ता मुकेश रंजन, विनोद कुमार सिंह, युवराज सुनील सिंह, ललन प्रसाद सिंह, राजेश्वर राय उर्फ गांधी जी, धीरज शर्मा, विनय कुमार देव आदि ने विचार व्यक्त किये. दूसरी ओर जिला कांग्रेस कमेटी सहकारिता प्रकोष्ठ कार्यालय में आयोजित जयंती समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ विजय कुमार विद्यार्थी ने कहा कि आज गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री जिस सोशल मीडिया का उपयोग कर प्रधानमंत्री बन गये हैं, यह देन स्व. राजीव गांधी की ही है. उपस्थित लोगों ने स्व गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. इस अवसर पर मृत्युंजय ठाकुर, विनोद प्रसाद सिंह, अशोक कुमार सिंह, शशिकांत सिंह, रामचंद्र पासवान, शत्रुघ्न प्रसाद शर्मा, संदीप कुमार आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें