बिदुपुर : बिदुपुर बाजार में नशे में धुत एक टेंपो चालक ने तीन वर्ष के एक बच्चे की जान ले ली. बाजार के ही चंदन ठाकुर का पुत्र शिवम कुमार अपने घर से निकल कर सड़क पर आया ही था कि नशे में धुत एक टेंपो चालक ने उसे टेंपो से कुचल दिया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
दुर्घटना के बाद भाग रहे टेंपो चालक को स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया टेंपो चालक थाना क्षेत्र के नानकचक गांव निवासी लाला सिंह बताया गया है, जो बिना नंबर प्लेट का टेंपो चला रहा था.