28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

69 किसानों के बीच बंटे 10 करोड़ 86 लाख के ऋण

महनार : विजया बैंक मुरौवतपुर शाखा द्वारा आयोजित कृषि ऋण मेले में 69 किसानों के बीच 10 करोड़ 86 लाख रुपये के ऋण की औपबंधिक स्वीकृति प्रदान की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधान कार्यालय के उपमहाप्रबंधक सुरेंद्र हेंगरे, क्षेत्रीय कार्यालय पटना के क्षेत्रीय प्रबंधक सुब्रत कुमार, मुख्य प्रबंधक रजनीश अरोड़ा, शाखा प्रबंधक कुमार चंदन, निशा […]

महनार : विजया बैंक मुरौवतपुर शाखा द्वारा आयोजित कृषि ऋण मेले में 69 किसानों के बीच 10 करोड़ 86 लाख रुपये के ऋण की औपबंधिक स्वीकृति प्रदान की गयी.

कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधान कार्यालय के उपमहाप्रबंधक सुरेंद्र हेंगरे, क्षेत्रीय कार्यालय पटना के क्षेत्रीय प्रबंधक सुब्रत कुमार, मुख्य प्रबंधक रजनीश अरोड़ा, शाखा प्रबंधक कुमार चंदन, निशा जायसवाल, रमेश कुमार, प्रिया आनंद, स्थानीय जिला पार्षद रंजना रानी के द्वारा द्वीप जला कर किया गया.

उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए उपमहाप्रबंधक ने कहा कि विजया बैंक की स्थापना 1931 में हुई थी, तब से यह बैंक किसानों के सुख-दुख में मित्रवत व्यवहार कर आर्थिक सहायता प्रदान करता रहा है और आगे भी करता रहेगा. प्रिया आनंद ने बताया कि किसान आर्थिक सहायता लेने हेतु ऑन लाइन आवेदन भी कर सकते हैं.

ऋण प्राप्त करने वालों में मुरौवतपुर, हाजीपुर, खोपी, आरा खासपुर, सोनपुर आदि शाखा क्षेत्र को किसान शामिल थे. धन्यवाद ज्ञापन निशा जायसवाल ने किया. कार्यक्रम में प्रदीप कुमार चौधरी, वीरेंद्र कुशवाहा, मनोज कुमार सिंह, संजय कुमार चौधरी समेत दर्जनों गण्यमान्य लोगों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें