प्रसव के लिए अस्पताल में भरती प्रसूता को एएनएम ने पानी की जगह एसिड पिला दिया, जिससे उसका जीवन खतरे में पड़ गया. वह पीएमसीएच में मौत से लड़ रही है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, देसरी में प्रसव के लिए भरती जंदाहा थाना क्षेत्र के रामपुर चकलाल गांव निवासी मोहन सहनी की पत्नी सोनी देवी को […]
प्रसव के लिए अस्पताल में भरती प्रसूता को एएनएम ने पानी की जगह एसिड पिला दिया, जिससे उसका जीवन खतरे में पड़ गया.
वह पीएमसीएच में मौत से लड़ रही है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, देसरी में प्रसव के लिए भरती जंदाहा थाना क्षेत्र के रामपुर चकलाल गांव निवासी मोहन सहनी की पत्नी सोनी देवी को एएनएम ने दवा की एक गोली खिलायी और पानी के बदले एसिड पिला दिया. मुंह में एसिड जाते ही वह चिल्ला उठी तथा तत्क्षण उसके मुंह से खून निकलने लगा.
पानी से निकल रहा था धुआं
अस्पताल में प्रसूता की देखभाल के लिए मौजूद उसकी मां ने बताया कि जब एएनएम ने पानी पिलाया, तब उसमें से धुआं निकल रहा था और उसके द्वारा विरोध करने पर उसे कमरे से बाहर निकाल दिया गया.
सदर अस्पताल रेफर
मरीज की स्थिति गंभीर होते देख उसे तत्काल सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर देखा और बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया.
मरीज की होगी इंडोस्कोपी और खून की जांच
सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि मरीज का पटना में इंडोस्कोपी होगा, खून की जांच होगी और उस पानी भी जांच जांच होगी जो मरीज को पिलाया गया था. तब जाकर स्पष्ट होगा कि मामला क्या है. अभी निश्चित रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है.