27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया हत्याकांड को लेकर बिहार बंद करायेंगे पप्पू यादव

बिदुपुर : सांसद सह जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में गत 25 वर्षो से सामंतवादी शक्तियों, अपराधियों एवं धन-बल की सरकार चल रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में दिन प्रतिदिन लूट-हत्या, अपहरण, बलात्कार की घटनाएं घट रही हैं और सरकार एवं प्रशासन पशु बना हुआ है. उन्होंने […]

बिदुपुर : सांसद सह जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में गत 25 वर्षो से सामंतवादी शक्तियों, अपराधियों एवं धन-बल की सरकार चल रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में दिन प्रतिदिन लूट-हत्या, अपहरण, बलात्कार की घटनाएं घट रही हैं और सरकार एवं प्रशासन पशु बना हुआ है. उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को अब तक मुखिया स्व शिवजी पहलवान के परिजनों से मिलने की फुरसत नहीं है.
उन्होंने कहा कि यहां के लोग नौजवान एवं छात्र साथ होंगे, तो प्रदेश की सामंतवादी सरकार को अवश्य उखाड़ फेकेंगे. सांसद पप्पू यादव बिदुपुर प्रखंड अंर्तगत दाउदनगर पंचायत के मुखिया स्व पहलवान के निवास स्थान पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए उक्त बातें कहीं.
उन्होंने कहा कि खगड़िया के परबत्ता में स्थानीय विधायक के दबंगों द्वारा दलितों के विरुद्ध किये गये अत्याचार के विरोध में पांच अगस्त से खगड़िया की धरती से आर-पार की लड़ाई प्रारंभ करेंगे.
वहीं मुखिया स्व पहलवान के हत्यारे को 10 अगस्त तक गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वह हाजीपुर बंद का आह्वान करेंगे और बिहार बंद भी करेंगे.
श्री यादव मृतक मुखिया स्व पहलवान की विधवा धर्मपत्नी सोना देवी, पुत्र अजय, भतीजा विजय सहित सभी पुत्रियों की आंख का आंसू पोछते हुए कहा कि वे आपके साथ हैं. उन्होंने कहा कि सरकार यदि मृतक के पुत्र को सरकारी नौकरी नहीं देती है, तो वे इसका उपाय करेंगे.
मुखिया के परिवार की सुरक्षा प्रशासन नहीं करती है, तो वे करेंगे. उन्होंने कहा कि जनता चाहेगी तो मुखिया स्व पहलवान के परिजन आगामी विधान सभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने मृतक मुखिया के परिजनों को अपनी ओर से एक लाख रुपये की सहायता भी दी.
इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद मंजय लाल राय, अविनाश राय, पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम यादव, युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार, जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युगेश्वर राय, पवन कुमार,राजीव रंजन कुमार, सुजीत कुमार, कैलाश राय, सुनील यादव, पूर्व उप प्रमुख अशरफी राय, राजा यादव, पैक्स अध्यक्ष मुंद्रिका राय, जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष मेवा लाल राय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें