Advertisement
डीएम को धमकानेवाला धराया
पथ निर्माण मंत्री का पीए बन कर देता था धमकी फर्जी कागजात से प्राप्त किया था मोबाइल का सिम हाजीपुर : पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह का ओएसडी बन कर समस्तीपुर जिला पदाधिकारी को धमकाने वाले ठग को भगवानपुर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. थाना क्षेत्र के करहरी गांव निवासी ठग शशि भूषण […]
पथ निर्माण मंत्री का पीए बन कर देता था धमकी
फर्जी कागजात से प्राप्त किया था मोबाइल का सिम
हाजीपुर : पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह का ओएसडी बन कर समस्तीपुर जिला पदाधिकारी को धमकाने वाले ठग को भगवानपुर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. थाना क्षेत्र के करहरी गांव निवासी ठग शशि भूषण कुमार सिंह उर्फ मंटु सिंह विगत कई माह से कभी मंत्री का ओएसडी, तो कभी गया का सिटी एसपी बन कर प्रशासनिक पदाधिकारियों को धमका कर उनका भय दोहन करने का प्रयास कर रहा था.
पुलिस प्रशासन के छोटे एवं मंझोले पदाधिकारियों को धमकाने के बाद उसकी हिम्मत इतनी बढ़ गयी कि वह समस्तीपुर के जिला पदाधिकारी को फोन पर धमका दिया. समस्तीपुर के डीएम को धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने अपनी सक्रियता बढ़ा कर उसके मोबाइल को सर्विलांस पर रख कर जांच -पड़ताल प्रारंभ की.
जांच -पड़ताल में ज्ञात हुआ कि उसने फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर मोबाइल का सिम प्राप्त किया और उसी से लोगों को धमका रहा था. लेकिन,सिम लेने के समय उसके द्वारा लिखाया गया मोबाइल नंबर ने उसकी पोल खोल दी. पोल खुलने के बाद भगवानपुर के थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य के नेतृत्व में एक टीम ने उसके घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस रिकार्ड के अनुसार वह भगवानपुर बाजार में कोचिंग संस्थान के शिक्षक राजू मिश्र को बम से उड़ाने के मामले में नामजद आरोपित है और फरार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement