Advertisement
3,418 अल्पसंख्यक छात्रों को मिलेगी राशि
हाजीपुर : जिले में अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने के लिए 22 जुलाई से शिविर लगाया जायेगा. शिविर का आयोजन हाजीपुर के थाना चौक स्थित आम्रपाली नगर भवन टाउन हॉल में होगा. इसके लिए रौल कोड के हिसाब से तिथिवार कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. शिविर में चेक […]
हाजीपुर : जिले में अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने के लिए 22 जुलाई से शिविर लगाया जायेगा. शिविर का आयोजन हाजीपुर के थाना चौक स्थित आम्रपाली नगर भवन टाउन हॉल में होगा. इसके लिए रौल कोड के हिसाब से तिथिवार कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. शिविर में चेक के माध्यम से प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जायेगा.
जिला प्रशासन के अल्पसंख्यक कल्याण कोषांग द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक 22 जुलाई से 4 अगस्त तक हाजीपुर टाउन हॉल में शिविर लगा कर राशि बांटी जायेगी. जिसमें कुल 3418 अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को चेक उपलब्ध कराया जायेगा. वर्ष 2014 इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम श्रेणी तथा द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण होनेवाली अल्पसंख्यक छात्राओं को क्रमश: 15 हजार एवं 10 हजार रुपये का भुगतान किया जायेगा.
इसी प्रकार वर्ष 2014 में मैट्रिक परीक्षा में द्वितीय श्रेणी से पास होनेवाले अल्पसंख्यक छात्र एवं छात्राओं को आठ हजार रुपये बैंक एकाउंट में चेक के माध्यम से दिये जायेंगे. प्रोत्साहन राशि पानेवाले छात्र-छात्राओं की पहचान के लिए संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक या उनके द्वारा अधिकृत शिक्षक को शिविर में उपस्थित रहने का आदेश दिया गया है.
प्रमाणपत्रों को साथ लाना होगा : छात्र-छात्राओं को अपने सभी प्रमाणपत्रों, जैसे उत्तीर्ण परीक्षा का अंक पत्र, प्रवेश पत्र, वर्तमान वर्ग का परिचय पत्र तथा नामांकन रसीद की मूल प्रति के साथ प्रधानाध्यापक से अभिप्रमाणित एक-एक छाया प्रति भी शिविर में लेकर आने को कहा गया है. प्रोत्साहन राशि का भुगतान बैंक चेक द्वारा किया जायेगा. इसलिए संबंधित छात्र-छात्राओं जिनका अब तक बैंक खाता नहीं खोला जा सका है शीघ्र ही बैंक खाता खुलवा लेने की सलाह दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement