Advertisement
नयी दिल्ली के लिए 15 से विशेष ट्रेन
विशेष ट्रेन में थर्ड एसी के 6, एसी टू के 5 और एसी वन का एक डिब्बा लगाया जायेगा हाजीपुर : ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने हाजीपुर होकर बरौनी से नयी दिल्ली के बीच 14 जुलाई से एक जोड़ी विशेष वातानुकूलित एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की घोषणा […]
विशेष ट्रेन में थर्ड एसी के 6, एसी टू के 5 और एसी वन का एक डिब्बा लगाया जायेगा
हाजीपुर : ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने हाजीपुर होकर बरौनी से नयी दिल्ली के बीच 14 जुलाई से एक जोड़ी विशेष वातानुकूलित एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की घोषणा की है.
फिलहाल द्विसाप्ताहिक रूप में चलने वाली इस स्पेशल एसी ट्रेन को छह ट्रिपों में चलाने की तैयारी है. सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने बताया कि गाड़ी संख्या 04416 नयी दिल्ली-बरौनी वातानुकूलित विशेष ट्रेन नयी दिल्ली से 14 जुलाई को पहली बार खुलेगी, जिसके बाद यह प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को निर्धारित समय 19.25 बजे पर नयी दिल्ली से चलेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 04415 बरौनी से नयी दिल्ली के लिए 15 जुलाई को पहली बार खुलेगी, जिसके बाद प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को निर्धारित समय 21.35 बजे बरौनी से चलेगी.
उन्होंने बताया कि विशेष एसी ट्रेन जुलाई माह में 14, 17, 21, 24, 28 और 31 जुलाई को नयी दिल्ली से खुलेगी, वहीं इस माह 15, 18, 22,25, 29 जुलाई और 1 अगस्त को बरौनी से चलेगी. नयी दिल्ली से 19.25 बजे चलने के बाद यह विशेष ट्रेन मुरादाबाद, लखनऊ,गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर और सीवान के रास्ते अगले दिन 13.15 बजे छपरा, 14.20 बजे हाजीपुर, 15.35 बजे मुजफ्फरपुर, 16.50 बजे समस्तीपुर स्टेशनों पर रुकते हुए 18.00 बजे बरौनी पहुंचेगी.
इसी तरह बरौनी से 21.35 बजे खुलने के बाद 22.30 बजे समस्तीपुर, 23.20 बजे मुजफ्फरपुर, 00.15 बजे हाजीपुर, 02.15 बजे छपरा स्टेशनों पर रुकते हुए सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, लखनऊ , बरेली, मुरादाबाद होकर 22.10 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी. रेलवे सूत्रों के अनुसार 14 डिब्बों की इस विशेष वातानुकूलित ट्रेन में थर्ड एसी के 6, एसी टू के 5 और एसी वन के 1 डिब्बे लगाये जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement