हाजीपुर : वैशाली पुलिस ने शनिवार की रात दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्र में बम, पिस्टल, कारतूस के साथ एक दर्जन बदमाशों को धर दबोचा है. पकड़े गये बदमाशों के पास से पुलिस ने पांच बाइक एवं 22 मोबाइल भी बरामद किये हैं.
वैशाली एसपी राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश सदर थाने के सुभई स्थित रंगीला चौक के पास किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से जुटे हुए हैं.
सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत के नेतृत्व में सदर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, बलिगांव थानाध्यक्ष अजय कुमार, अवर निरीक्षक रंजीत कुमार, पानेश्वर पासवान, राजीव कुमार, विनय शंकर ओझा, सिपाही धीरज कुमार और सशस्त्र बल की टीम गठित की गयी. टीम ने रंगीला चौक स्थित एक शराब दुकान के समीप से एक पिस्टल के साथ छोटू कुमार समेत तीन बदमाशों को धर दबोचा.
पुलिस टीम ने छोटू की निशानदेही पर नगर थाने के सांचीपट्टी तंगौल स्थित बाला दास मठ के पास अरविंद राय के पुत्र मनीष राय के गाय के बथान के समीप से तीन देशी कट्टा, एक पिस्टल समेत बम, अद्धनिर्मित बम, गोली, बम बनाने का सामान, पांच बाइक बरामद किया. पुलिस ने वहां से नौ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये बदमाशों ने पुलिस के समक्ष पिछले एक वर्ष के दौरान शहर में हुई लूट की कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
होगी और गिरफ्तारी
शहर के बीचो बीच इस तरह से बम बनाने की मिनी फैक्टरी होनी वाकई में गंभीर बात है. लेकिन, पुलिस अपराध पर हर हाल में अंकुश लगाने को प्रतिबद्ध है. इन बदमाशों की गिरफ्तारी से अपराध की घटनाओं में तो कमी आयेगी ही साथ इनकी निशानदेही पर और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद हैं.
राकेश कुमार, एसपी वैशाली