Advertisement
चुनाव प्रचार में नेताओं ने झोंकी ताकत, लगाया जोर
हाजीपुर : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन के नेताओं ने स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र से विधान परिषद चुनाव में वैशाली से लोजपा प्रत्याशी अजय कुशवाहा के पक्ष में वोट देने की अपील की. नगर के अक्षयवट राय स्टेडियम में एनडीए द्वारा आयोजित जनप्रतिनिधि समागम में लालू प्रसाद और नीतीश कुमार नेताओं के निशाने पर रहे. नेताओं ने कहा […]
हाजीपुर : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन के नेताओं ने स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र से विधान परिषद चुनाव में वैशाली से लोजपा प्रत्याशी अजय कुशवाहा के पक्ष में वोट देने की अपील की.
नगर के अक्षयवट राय स्टेडियम में एनडीए द्वारा आयोजित जनप्रतिनिधि समागम में लालू प्रसाद और नीतीश कुमार नेताओं के निशाने पर रहे. नेताओं ने कहा कि जब से उनका महागंठबंधन हुआ है, बिहार में कानून-व्यवस्था की हालत खराब हो गयी है. कार्यक्रम का उद्घाटन लोजपा सुप्रीमो एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, भाजपा नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, रालोसपा अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने संयुक्त रूप से किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता लोजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने की. भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार ने संचालन किया जबकि रालोसपा जिलाध्यक्ष नागेश्वर राय ने धन्यवाद ज्ञापन किया. प्रत्याशी अजय कुशवाहा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए एनडीए के राष्ट्रीय नेताओं, सांसद और विधायकों को अंगवस्त्र तथा बुके देकर सम्मानित किया.
युवाओं व किसानों को ठग रहा : आलोक
महुआ. लोकसभा चुनाव के वक्त एनडीए को अपना वोट देकर जनता आज खुद को ठगा-सा महसूस कर रही है. सत्ता में आने के बाद केंद्र सरकार ने बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश के युवाओं के साथ छल किया है.
ये बातें युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद आलोक मेहता ने यहां मीडिया से बातचीत करते हुए कहीं. वे यहां राजद-जदयू, कांग्रेस महागंठबंधन के उम्मीदवार सुबोध राय के पक्ष में त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों से समर्थन मांगने आये थे.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि लोक-लुभावन वादे करके सत्ता में आने के बाद केंद्र की मोदी सरकार उन वादों और घोषणाओं को ही भूल गयी, जो उसने चुनाव के वक्त जनता से किये थे. आज न तो देश के युवा वर्ग को नौकरी मिल रही है और न ही देश के हर नागरिक के खाते में 15 लाख रुपये ही आये. किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं.
केंद्र सरकार सिर्फ और सिर्फ पूंजीपतियों और कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है. श्री मेहता ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में महागंठबंधन की सरकार बनेगी. जनता ने पिछले एक वर्ष के दौरान भाजपा की कथनी और करनी में फर्क को काफी नजदीक से महसूस किया है. विधानसभा चुनाव में इनका सफाया तय है. उन्होंने दावा किया विधान परिषद की 24 की 24 सीटों पर महागंठबंधन जीत हासिल करेगा.
समागम को जनप्रतिनिधियों ने नकारा : रवींद्र
हाजीपुर. अक्षयवट राय स्टेडियम में राजग प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनप्रतिनिधि समागम को वैशाली जिले के सम्मानित जनप्रतिनिधियों ने पूरी तरह नकार दिया. यह बात राजद के प्रदेश महासचिव रवींद्र सिंह और जदयू के प्रदेश महासचिव विजय सहनी ने प्रेस से बात करते हुए कहीं.
सिनेमा रोड स्थित राजद प्रत्याशी सुबोध कुमार के चुनाव कार्यालय में प्रेस से बात करते हुए नेता द्वय ने कहा कि समागम में भारी पैमाने पर धन बल के प्रयोग के बावजूद यह पूरी तरह विफल रहा और जन प्रतिनिधि चट्टान की तरह सुबोध कुमार के पक्ष में खड़े रहे. नेताओं ने आरोप लगाया कि धरातल पर जनसमर्थन नहीं मिलने से परेशान राजग कॉरपोरेट तरीके से प्रचार कर अपने उम्मीदवार का हवा बनाने का प्रयास कर रही है.
कहा कि नरेंद्र मोदी शासन काल में न तो बेरोजगारों को रोजगार मिला और न ही काला धन का हिस्सा गरीबों के खाते में गया. चुनावी वादा को पूरा नहीं होने पर मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाये. संवाददाता सम्मेलन की अध्यक्षता जदयू के जिलाध्यक्ष देव कुमार चौरसिया एवं संचालन राजद जिलाध्यक्ष पंछी लाल राय ने किया. उक्त अवसर पर राजद के प्रवक्ता रवि कुमार चौरसिया, रंजीत यादव,जद यू नेता अरविंद कुमार राय आदि उपस्थित थे.
राज्य सरकार के असहयोग से नहीं मिल रहा केंद्रीय योजनाओं का लाभ : कुशवाहा
हाजीपुर. केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री एवं रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में राज्य सरकार सहयोग नहीं कर रही है.
राज्य सरकार के असहयोग के कारण केंद्रीय योजनाओं का लाभ आम जनमा को नहीं मिल रहा है. यह बातें श्री कुशवाहा ने हाजीपुर सदर प्रखंड के विशुनपुर तितिढ़ा में बुद्धिजीवी नागरिक मंच द्वारा आयोजित अपने नागरिक अभिनंदन समारोह के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने आम लोगों से विधानसभा चुनाव में एनडीए को समर्थन देने की अपील की. समारोह के संयोजक प्रो डॉ विवेकानंद शुक्ला ने कहा कि यह धरती महान स्वाधीनता सेनानियों की है.
समारोह की अध्यक्षता रालोसपा के जिलाध्यक्ष नागेश्वर राय एवं संचालन डॉ शिवकांत शुक्ला ने किया. गणोश प्रसाद सिंह, पैक्स अध्यक्ष श्याम नारायण ठाकुर, बिहार विश्वविद्यालय के डॉ शिवानंद, डॉ रेवती रमण, राजेश्वर प्रसाद, कमल सिंह कुशवाहा, राकेश कुमार सिंह, अवधेश कुमार सिंह, युवा रालोसपा जिलाध्यक्ष संजीत कुमार चौधरी आदि ने विचार व्यक्त किये.
इसके पूर्व डॉ विवेकानंद शुक्ला ने चादर एवं अंग वस्त्र तथा छोटन शुक्ला ने मोमेंटो देकर मंत्री श्री कुशवाहा का स्वागत किया. समारोह में शहीद बैकुंठ शुक्ला बालिका उच्च विद्यालय पानापुर लंगा की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. इस दौरान सकल देव मिश्र, शंभु सिंह, युगल सिंह, शिव अनुग्रह, रामचंद्र शुक्ला, रवि कांत सिन्हा, नंद किशोर शुक्ला समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement