31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं थमा लाल बालू का काला धंधा

माफियाओं का बढ़ता जा रहा है दायरा, हाइवे पर ही लगती है मंडी हाजीपुर : वैशाली जिले में बालू के अवैध कारोबार का दायरा बढ़ते जा रहा है. बालू माफिया का साम्राज्य कायम होने लगा है. हाइवे पर बालू मंडी लगायी जा रही है. हाजीपुर से लेकर महनार तक गंडक गंगा नदी के विभिन्न घाटों […]

माफियाओं का बढ़ता जा रहा है दायरा, हाइवे पर ही लगती है मंडी
हाजीपुर : वैशाली जिले में बालू के अवैध कारोबार का दायरा बढ़ते जा रहा है. बालू माफिया का साम्राज्य कायम होने लगा है. हाइवे पर बालू मंडी लगायी जा रही है. हाजीपुर से लेकर महनार तक गंडक गंगा नदी के विभिन्न घाटों पर अवैध रूप से बालू का खनन किया जा रहा है.
वर्षो से चल रहे इस अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस द्वारा सही से कभी कार्रवाई नहीं की गयी, जिसके कारण आज भी बालू माफियाओं का अवैध धंधा जारी है. वहीं जिले के नेशनल हाइवे पर अवैध ढंग से बालू मंडी लगायी जा रही है. लेकिन, प्रशासन द्वारा इसे नजरअंदाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि संबंधित थाने को बालू माफियाओं द्वारा अपने ढंग से मैनेज किया जाता है.
कहां-कहां लगती है बालू की अवैध मंडी : हाजीपुर के अंजानपीर और रामाशीष चौक के बीच में बालू मंडी लगायी जाती है. हाइवे पर दिन रात बालू की खरीद -फरोख्त की जाती है. लेकिन, यहां प्रशासनिक अनुमति नहीं दी गयी. बालू मंडी लगाये जाने से आम राहगीर एवं यात्री को काफी परेशानी हो रही है.
कई बार भीषण सड़क हादसा हो चुका है. हाजीपुर के अलावा मुजफ्फरपुर रोड पर भगवानपुर,सराय, दौलतपुर,पढ़ेढ़ा और कई जगहों पर बालू मंडी लग रही है. वहां के स्थानीय लोगों ने कई बार पुलिस से बालू मंडी हटाने की मांग की, लेकिन पुलिस एवं खनन विभाग ने नजरअंदाज कर दिया. लोगों का आरोप है कि स्थानीय पुलिस को बालू माफिया द्वारा नजराना दिया जाता है. जिसके कारण अवैध रूप से बालू मंडी लगायी जा रही है.
कहां -कहां होता है बालू का अवैध खनन : हाजीपुर, राघोपुर, लालगंज, बिदुपुर एवं महनार में अवस्थित गंगा गंडक नदी के किनारे से बालू का अवैध खनन किया जा रहा है. इस पर प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई शायद ही कभी हुई है. माफियाओं द्वारा इस धंधे को लगातार किया जाता है. अब तक बालू मंडी लगाने एवं बालू खनन के मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
पुलिस पर हमला : रविवार की शाम को हाजीपुर में जब पुलिस ने इस धंधे पर रोक लगाने की कोशिश की, तो उसे महंगा पड़ गया. पुलिस की गाड़ी पर हमला कर दिया गया, जिसमें कई पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. हालांकि बताया गया कि इस घटना के बाद अब पुलिस ने बालू माफियाओं के अवैध कारोबार के खिलाफ के कार्रवाई करने की रणनीति बनाने लगी है. नगर थानाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि बालू खनन के खिलाफ मुहिम चलायी जायेगी.
हाजीपुर : अवैध बालू खनन एवं प्रेषण पर नकेल कसने के लिए रविवार को वैशाली पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान में पकड़े गये तीन लोगों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया, फिर तीनों को जेल भेज दिया गया.
जेल भेजे गये आरोपितों में हथसारगंज मुहल्ला निवासी ट्रैक्टर चालक धर्मेद्र सहनी एवं सुनील कुमार और बालू व्यवसायी विनय कुमार शामिल हैं.
नगर पुलिस ने रविवार को छापेमारी के दौरान पुलिस बल पर हमला मामले में 40-45 अज्ञात एवं 22 अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. बयान में कहा गया है कि पुलिस बल के साथ बालादास घाट पहुंचा, तब 20-25 आदमी अपने हाथ में लिये कुदाल और टोकरी लेकर भागने में सफल हो गये. लेकिन, तीन ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया और दो व्यक्ति पकड़ लिये गये. पकड़े गये दोनों व्यक्ति क्रमश: ट्रैक्टर चालक सुनील कुमार और धर्मेद्र सहनी था.पूछताछ के दौरान दोनों ट्रैक्टर चालक ने बताया कि अवैध बालू खनन का कार्य हथसारगंज निवासी शिवचंद्र राय एवं उसके पुत्र विनय कुमार की देखरेख में होता है.
तब विनय कुमार के घर पर छापेमारी कर विनय कुमार को गिरफ्तार किया. उसके बाद छापा दल गरदनिया चौक पहुंचा, जहां एक ट्रैक्टर पर बालू लाद कर लाया जा रहा था. पुलिस बल को देखते ही चालक ट्रैक्टर के साथ भागने लगा. ट्रैक्टर बी आर 31 जी ए का चालक ट्रैक्टर को हरिनारायण राय के घर पर लगा कर फरार हो गया.
इसी बीच, 50-60 की संख्या में लोगों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया. जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गये. इस मामले में हथसारगंज निवासी शिवचंद्र राय, ट्रैक्टर बी आर 31 जी ए 1130 के चालक, कर्णपुरा निवासी हरिनारायण राय, राजेंद्र राय, चांद कुमार, सोनू कुमार, विकास कुमार, दयानंद राय, उपेंद्र सिंह, अरविंद राय, संजीत राय, मंटु राय, दयानंद राय, छोटु राय, संजय राय, बबलू राय का बेटा, पांचु राय, नीतन कुमार, मुकेश राय के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें