Advertisement
न्याय के लिए मृतका की मां बैठेगी अनशन पर
दहेज के लिए मारी गयी अनामिका की मां न्याय के लिए दर-दर भटक रही है, लेकिन पुलिस के अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही. लेकिन अपनी बेटी के साथ हुए अन्याय के खिलाफ मां संघर्ष करने को संकल्पित है. अगर, एक सप्ताह के अंदर पुलिस हत्या के आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर […]
दहेज के लिए मारी गयी अनामिका की मां न्याय के लिए दर-दर भटक रही है, लेकिन पुलिस के अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही. लेकिन अपनी बेटी के साथ हुए अन्याय के खिलाफ मां संघर्ष करने को संकल्पित है.
अगर, एक सप्ताह के अंदर पुलिस हत्या के आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर पायी, तो मृतका की मां प्रतिमा ठाकुर पुलिस अधीक्षक के समक्ष अनिश्चित कालीन अनशन पर बैठेंगी. नगर पुलिस ने मृतका की मां से छापेमारी करने के लिए वाहन का खर्चा मांगा है.
हाजीपुर : नगर पुलिस अब हत्याकांड के आरोपितों को पकड़ने के लिए मृतका के परिजन से ही वाहन एवं छापेमारी का खर्चा मांगने लगी है.डेढ़ माह पहले हुई हत्या के आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस ने अब तक कोई छापेमारी नहीं की. मृतका की मां ने जब पुलिस इस संबंध में पूछा, तो केस के आइओ ने छापेमारी करने के लिए वाहन की मांग की.
इस बात से इनकार करने पर पुलिस ने अब तक मामले को लंबित रखा है. आरोप है कि इस मामले के आरोपितों द्वारा पुलिस को मैनेज करने के लिए मोटी रकम दी जा रही है.वहीं पुलिस के वरीय अधिकारी ने इस आरोप का खंडन किया और उचित कार्रवाई करने का दावा किया है.
मृतका की मां ने एसपी से मिल कर न्याय की गुहार लगायी है. कब हुई थी हत्या: नगर थाना क्षेत्र की वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में बीती 11 मई को अनामिका देवी की हत्या पीट- पीट कर की गयी थी. दहेज में पांच लाख रुपये नहीं देने के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया था. बताया गया है कि हत्या करने के बाद मृतका के पति शव को सोनपुर गंगा नदी में फेंकने जा रहा था. लेकिन इसी बीच स्थानीय लोगों ने देख लिया और पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. धीरे-धीरे मामले का खुलासा हुआ.
बताया गया कि अनामिका की शादी वर्ष 2006 में बिदुपुर के त्रिपुरी शरण के साथ हुई थी.उसके बाद से यह परिवार हाजीपुर में किराये के मकान में रहने लगा. त्रिपुरी शरण की मां एवं बहन अनामिका को बराबर प्रताड़ित करती थीं. उसके बाद उसके पति व ससुर भी मारने-पीटने लगे थे. अंत में उसकी हत्या निर्मम तरीके से कर दी गयी. बताया गया कि आरोपितों द्वारा मृतका के भाई को केस उठाने के लिए धमकी दी जा रही है.
क्या कहती हैं मृतका की मां: मैं अपनी बेटी की हत्या करनेवालों को सजा दिला कर रहूंगी.अगर, पुलिस एक सप्ताह के भीतर सभी आरोपितों को गिरफ्तारी नहीं करती है, तो एसपी के समक्ष अनिश्चितकालीन अनशन करूंगी. नगर थाने की पुलिस ने मुझसे छापेमारी करने के लिए वाहन का खर्च मांगा है. अभी एसपी से न्याय की गुहार लगायी है, उनके आश्वासन पर मुङो पूरा भरोसा है.
प्रतिमा ठाकुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement