हाजीपुर : हाजीपुर सदर थाने के सुमई गांव में गत एक जून की रात हुए जानलेवा हमले के शिकार सूर्यकांत, शंभु कुमार और मिंटू झा पीएमसीएच में मौत जूझ रहे हैं. इधर, इस कांड के आरोपितों को गिरफ्तार करने के बदले पुलिस अभयदान देकर चैन की वंशी बजा रही है.
इस घटना में एक ही परिवार के पिता सहित उसके चार पुत्रों को घातक हथियार से काट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया था. तीन की स्थिति खराब रहने के कारण बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया था. जहां तीनों की स्थिति बहुत गंभीर बतायी गयी. जानकारी के अनुसार गत 01 जून को सुमई गांव के सूर्यकांत झा के यहां 12 बजे रात में सशस्त्र और घातक हथियार से लैस लोगों ने हमला कर सूर्यकांत झा, उनके तीनों पुत्रों शंभु कुमार, आनंद झा, मिंटू झा और बबलू झा को घायल कर दिया था. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया था.
शंभु कुमार, सूर्यकांत झा और बबलू झा की स्थिति खराब रहने पर पीएमसीएच भेजा गया था, जहां तीनों इलाजरत हैं और स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस मामले में हाजीपुर सदर थाने में अवधेश झा, चुलबुल झा, लालबाबू झा, महावीर राय, लड्डू राय, विष्णुदेव राय, देवराज राय, अवधेश ठाकुर, सुनीता देवी और खुशबू देवी के विरुद्ध दर्ज किया था.
कांड के अनुसंधानक ने मात्र एक दिन घटना का मुआयना किया, लेकिन आज तक किसी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया गया. इसका नतीजा हुआ कि आरोपितों द्वारा बार-बार केस उठा लेने के लिए धमकी दी जा रही है. पीड़ित ने दो बार डीएम और एसपी के जनता दरबार में अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गुहार लगायी है, फिर भी न्याय से वंचित है.