Advertisement
बोलेरो में आग लगाने के मामले में सौ पर प्राथमिकी
बिदुपुर : बिदुपुर थाने के गुरमिंसवा चक सिकंदर पेट्रोल पंप के बीच हाजीपुर -जंदाहा एनएच 103 पर गत शनिवार को सड़क दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बोलेरो गाड़ी को आग के हवाले कर देने, सड़क जाम करने एवं पुलिस पर रोड़ेबाजी करने के मामले में आठ नामजद सहित 100-150 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध थाने […]
बिदुपुर : बिदुपुर थाने के गुरमिंसवा चक सिकंदर पेट्रोल पंप के बीच हाजीपुर -जंदाहा एनएच 103 पर गत शनिवार को सड़क दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बोलेरो गाड़ी को आग के हवाले कर देने, सड़क जाम करने एवं पुलिस पर रोड़ेबाजी करने के मामले में आठ नामजद सहित 100-150 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की है.
दर्ज प्राथमिकी में सहायक अवर निरीक्षक राम सुंदर प्रसाद ने आरोप लगाया है कि चक सिकंदर की ओर से आ रही बोलेरो गाड़ी बीआर 7पी 3699 से दो छात्र कुंदन एवं सोनू को धक्का लग गया.
जख्मी स्थिति में उसे इलाज के लिए हाजीपुर भेज दिया गया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस से साथ धक्का -मुक्की और रोड़ेबाजी की. इसके बाद ग्रामीणों द्वारा बोलेरो गाड़ी में आग लगा दी गयी, जिसके कारण बोलेरो गाड़ी पूरी तरह से जल गयी.
इस संबंध में श्री प्रसाद ने स्थानीय दफादार चौकीदार की पहचान पर गुड़सिमा निवासी दिनेश शर्मा, मोहद्दीनपुर के प्रमोद कुमार, रमण कुमार के पुत्र अरुण कुमार एवं लक्ष्मण राय, अवरोध राय, झखराहा के मुकेश कुमार, गुड़सिमा के राजेश कुमार एवं छिल्लु शर्मा, के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी सहित 100-150 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध थाने में दर्ज कराया है. पुलिस इन सभी आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement