Advertisement
राजग प्रत्याशी के साथ थे चिराग पासवान, तो राजद प्रत्याशी के साथ थे पंछीलाल राय
हाजीपुर : स्थानीय निकाय कोटे से विधान परिषद सदस्य के चुनाव के लिए नामांकन के छठे दिन राजग और महांगठबंधन दोनों के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस अवसर पर दोनों ओर काफी समर्थक पहुंचे . अपने लग्जरी वाहन से दोनों प्रत्याशी आये थे. इस अवसर पर दोनों गंठबंधनों के कई दिग्गज मौजूद […]
हाजीपुर : स्थानीय निकाय कोटे से विधान परिषद सदस्य के चुनाव के लिए नामांकन के छठे दिन राजग और महांगठबंधन दोनों के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस अवसर पर दोनों ओर काफी समर्थक पहुंचे . अपने लग्जरी वाहन से दोनों प्रत्याशी आये थे. इस अवसर पर दोनों गंठबंधनों के कई दिग्गज मौजूद थे.
गाजे-बाजे के साथ नामांकन किया गया.पहले राजग प्रत्याशी अजय कुमार कुशवाहा ने निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता के समक्ष उपस्थित होकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उनके साथ लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान, राष्ट्रीय महासचिव वीरेश्वर सिंह, जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, रालोसपा जिलाध्यक्ष नागेश्वर राय, विधायक अवधेश कुमार, अच्युतानंद सिंह समेत बड़ी संख्या में राजग कार्यकर्ता उपस्थित थे.
वहीं राजद प्रत्याशी सुबोध कुमार ने अपने जिलाध्यक्ष पंछी लाल राय, पूर्व विधान पार्षद भोला राय, विशुनदेव राय आदि के साथ निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में पहुंच कर अपना नामांकन पत्र जमा किया. श्री कुमार के साथ बड़ी संख्या में राजद, जद यू, कांग्रेस, राकांपा के सदस्य थे. राजद के बाल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रवि यादव अपने समर्थकों के साथ सुबोध राय के नामांकन में शामिल थे.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी : राजग एवं राजद जदयू के प्रत्याशी के नामांकन के वक्त जिला समाहरणालय में पुलिस को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया था. शांति पूर्ण माहौल में नामांकन कार्यक्रम का समापन हुआ. इस मौके पर कई थानों की पुलिस को बुलाया गया था.
समर्थकों को बाहर नहीं रोक सकी पुलिस
नामांकन करने आये दोनों उम्मीदवारों के साथ बड़ी संख्या में आये समर्थकों को समाहरणालय से बाहर रोकने में पुलिस विफल रही. फलत: कई घंटों तक परिसर में मेले-सा दृश्य बना रहा और नामांकन पत्र दाखिल कर उम्मीदवारों के बाहर निकलने पर समर्थक नारेबाजी करते रहे.
पूरे शहर में लगा रहा जाम
नामांकन के कारण बड़ी संख्या में आयी छोटी गाड़ियों को जगह-जगह सड़क के किनारे खड़ी कर दिये जाने से पूरे शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गयी और सभी मार्गो पर दिन भर जाम की स्थिति बनी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement