Advertisement
फौजी के घर से चार लाख की लूट
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के यूसूफपुर मुहल्ले में एक फौजी के घर में अपराधियों ने लूटपाट की.लूटे गये सामान की कीमत करीब चार लाख बतायी गयी है. साथ घर में तोड़-फोड़ कर दो लाख से अधिक की क्षति पहुंचायी गयी. इस मामले में फौजी की मां ने प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें बताया गया […]
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के यूसूफपुर मुहल्ले में एक फौजी के घर में अपराधियों ने लूटपाट की.लूटे गये सामान की कीमत करीब चार लाख बतायी गयी है. साथ घर में तोड़-फोड़ कर दो लाख से अधिक की क्षति पहुंचायी गयी. इस मामले में फौजी की मां ने प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें बताया गया है कि उसका पुत्र संजीव कुमार कारगिल में पदस्थापित है. वह फौज में नौकरी करता है.
अभी हाल में ही उसने यूसूफपुरमें घर खरीदा था, जिसमें उसकी मां और पत्नी के अलावा कई रिश्तेदार भी रहते हैं. वे सभी शादी में चले गये थे. इसी बीच अपराधियों ने मौका का फायदा उठा कर फौजी के घर पर धावा बोल दिया.
बताया गया है कि घर से काफी सामान गायब हैं, जिनकी कीमत लगभग चार लाख होगी. वहीं घर में भी तोड़-फोड़ कर भी क्षति पहुंचायी गयी है. कुल मिला कर छह लाख का नुकसान बताया गया है. इस मामले में अशोक ठाकुर समेत पांच को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement