Advertisement
वैशाली में फर्जी वोटर कार्ड का खेल धड़ल्ले से है जारी
आरोपित रघुवीर ने दरभंगा में पेश किये अपनी बेगुनाही के सबूत हाजीपुर : जिले में जाली वोटर कार्ड बनाने का काम धड़ल्ले से किये जाने की खबर फैलने लगी है. बड़े पैमाने पर इस धंधे को किया जा रहा है. इस धंधे से जुड़े मास्टर माइंड द्वारा ग्राहकों से मोटी रकम ली जाती है. साइबर […]
आरोपित रघुवीर ने दरभंगा में पेश किये अपनी बेगुनाही के सबूत
हाजीपुर : जिले में जाली वोटर कार्ड बनाने का काम धड़ल्ले से किये जाने की खबर फैलने लगी है. बड़े पैमाने पर इस धंधे को किया जा रहा है. इस धंधे से जुड़े मास्टर माइंड द्वारा ग्राहकों से मोटी रकम ली जाती है.
साइबर कैफे एवं डिजिटल स्टूडियो की दुकानों में ऐसे गैर कानूनी धंधे को अंजाम दिया जा रहा है.हालांकि पुलिस ने कई बार छापेमारी कर इस धंधे में लिप्त दर्जनों मास्टर माइंड को गिरफ्तार चुकी है. इसके बावजूद भी इस जाली कारोबार को रोकने में प्रशासन सफल नहीं दिख रहा है, जिसके कारण गैर कानूनी धंधे को बढ़ावा मिल रहा है.
कहां-कहां बनते हैं जाली कागजात : हाजीपुर, महुआ, लालगंज, गोरौल, बेलसर, वैशाली, भगवानपुर, सराय, जंदाहा, पातेपुर, बिदुपुर, महनार, राजापाकर सहित अन्य जगहों पर गैर कानूनी ढंग से जाली वोटर कार्ड,जन्म प्रमाणपत्र,आवासीय प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड सहित कई महत्वपूर्ण कागजात बनाये जा रहे हैं.
ऐसे हुआ है मामले का खुलासा : महुआ के बाजितपुर उर्फ महुआ राम राय गांव निवासी रघुवीर राय के नाम पर जाली वोटर कार्ड बनाया गया. उसके बाद उसी कार्ड का इस्तेमाल दो बड़े-बड़े वाहनों को खरीदने में किया गया. इसके अलावा कई मोबाइल सिम कार्ड भी उसी के नाम पर लिये जाने की बात सामने आयी है.यह खुलासा उस वक्त हुआ जब दरभंगा जिले के कस्टम अधिकारियों की टीम ने रघुवीर राय के घर पर दस्तक दी, लेकिन रघुवीर राय खुद मजदूरी करने वाला इनसान निकला. उसके तीनों पुत्र दूसरे राज्यों में प्राइवेट नौकरी करते हैं.
कस्टम अधिकारी के अनुसार रघुवीर ने दरभंगा जा कर अपनी बेगूनाही का सबूत पेश किया. इसके लिए उसके गांव के मुखिया एवं अन्य ने बताया कि वह दो-दो लग्जरी गाड़ियां कहां रखेगा. मामले में 25 लोगों ने साथ जाकर सारी कहानी बतायी. अब इस मामले का परदाफाश हो चुका है. महुआ के सिम कार्ड बेचने वाले दुकानदारों की मिली भगत से इस जाली काम को अंजाम दिया गया था.
अपराधियों को दिया जाता है जाली वोटर कार्ड
जिले में सक्रिय अपराधियों के गिरोह को जाली वोटर कार्ड मुहैया कराये जाने की सूचना मिली है.इससे फर्जी सिम कार्ड लिया जाता है, जिसका इस्तेमाल आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में किया जाता है.पिछले दिनों में कई अपराधियों का मोबाइल जब्त होने के बाद इस तथ्य का खुलासा पुलिस द्वारा किया जा चुका है.
निर्वाचन पदाधिकारी से नहीं हुई बात
जिले में हो रहे इस तरह के गैर कानूनी धंधे पर कार्रवाई की जानकारी लेने के लिए निर्वाचन पदाधिकारी से बात करने की कोशिश की गयी, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया. हालांकि पूर्व के जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा इस दिशा में कई बार कार्रवाई की गई थी. इधर, बहुत दिनों से इस तरह के धंधेबाजों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement