Advertisement
सम्मानित किये गये रेलकर्मी
टिकट जांच में बेहतर कर्मी को मिला बेस्ट परफॉर्मर टिकट चेकिंग स्टाफ अवार्ड रेल संरक्षा के लिए बेहतरीन कार्य करनेवाले रेल कर्मी भी हुए पुरस्कृत पूमरे के महाप्रबंधक एके मित्तल ने किया रेलकर्मियों को पुरस्कृत संतोषजनक कार्य नहीं करनेवाले कर्मियों की हुई काउंसेलिंग हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल प्रशासन द्वारा टिकट चेकिंग स्टाफ प्रोत्साहित करने […]
टिकट जांच में बेहतर कर्मी को मिला बेस्ट परफॉर्मर टिकट चेकिंग स्टाफ अवार्ड
रेल संरक्षा के लिए बेहतरीन कार्य करनेवाले रेल कर्मी भी हुए पुरस्कृत
पूमरे के महाप्रबंधक एके मित्तल ने किया रेलकर्मियों को पुरस्कृत
संतोषजनक कार्य नहीं करनेवाले कर्मियों की हुई काउंसेलिंग
हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल प्रशासन द्वारा टिकट चेकिंग स्टाफ प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पांचों मंडलों की टिकट जांच के दौरान बेहतर प्रदर्शन करनेवाले कर्मियों को बेस्ट परफॉर्मर टिकट चेकिंग स्टाफ से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है.
यह पुरस्कार टिकट चेकिंग के क्षेत्र में उन कर्मचारियों को दिया जायेगा, जिन्होंने उस माह में अपने मंडल में टिकट चेकिंग द्वारा रेल को सर्वाधिक राजस्व दिया हो.
इसके साथ ही संरक्षा से जुड़े पांचों मंडलों के कर्मचारियों को भी बेस्ट परफॉर्मर सेफ्टी कैटेगरी स्टाफ के पुरस्कार से प्रति माह सम्मानित किया जायेगा. इसी तरह संरक्षा के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मियों को प्रति माह प्रत्येक मंडल से एक-एक कर्मचारी को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है.
ये दोनों पुरस्कार प्रति माह पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक द्वारा प्रदान किये जायेंगे. इसी क्रम में मंगलवार को महाप्रबंधक एके मित्तल ने बेस्ट परफॉर्मर टिकट चेकिंग स्टाफ के पुरस्कार से इस माह दानापुर मंडल के सीटीइटी एएफ, पटना आरके सिन्हा, सोनपुर मंडल सीनियर टीइ, मुजफ्फरपुरअनोज कुमार, मुगलसराय मंडल से टीटीइ मुगलसराय, रंजीत रॉय, समस्तीपुर मंडल के टीइ टीसी स्कवायड, दरभंगा विनोद कुमार साहू तथा धनबाद मंडल के टीटीआइ, धनबाद के डी हरी को सम्मानित किया गया. इसी तरह बेस्ट परफॉर्मर सेफ्टी कैटेगरी में दानापुर मंडल के एसआइएम ग्रेड वन, दानापुर संजय प्रसाद, सोनपुर मंडल से लोको पायलट सुरेश प्रसाद सिंह, मुगलसराय मंडल से एलपीजी मुगलसराय एनएस यादव, समस्तीपुर मंडल से की मैन, जोगियारा, गैंग नं 12 के राजेंद्र, धनबाद मंडल के एसएसइ पीवे एस टंडन को सम्मानित किया गया.
इसके साथ ही पांचों मंडलों के संरक्षा एवं टिकट चेकिंग से जुड़े वैसे कर्मचारियों, जिनका इस क्षेत्र में प्रदर्शन संतोष जनक नहीं पाया गया, उन्हें मुख्यालय बुला कर उनकी कांउसेलिंग की गयी, ताकि उनके प्रदर्शन में और सुधार लाया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement