27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन को बनी थी सुहागन व 30 मई को हो गयी विधवा

दुल्हन बनने के बाद संगीता महज 27 दिन ही सुहागन रह पायी. कुदरत की लीला ने इस नयी नवेली दुल्हन की दुनिया उजाड़ दी. इसके कारण दो परिवारों की खुशियां छिन गयीं. चारों ओर से कारुणिक चीख सुनाई दे रही है. ढाढ़स बंधानेवालों का तांता लग गया है. अरथी उठने के वक्त सभी लोगों के […]

दुल्हन बनने के बाद संगीता महज 27 दिन ही सुहागन रह पायी. कुदरत की लीला ने इस नयी नवेली दुल्हन की दुनिया उजाड़ दी. इसके कारण दो परिवारों की खुशियां छिन गयीं. चारों ओर से कारुणिक चीख सुनाई दे रही है. ढाढ़स बंधानेवालों का तांता लग गया है. अरथी उठने के वक्त सभी लोगों के पांव तले जमीन खिसक रही थी.लालू के माता-पिता व भाई-बहन सभी रो रहे थे.
महुआ : महुआ थाना क्षेत्र के कन्हौली मानसिंहपुर गांव लगातार कारुणिक चीख से दहल गया. लालू की जिंदगी एक सड़क हादसे में खत्म हो गयी, लेकिन वह अपने पीछे नयी नवेली दुल्हन को छोड़ गया. कुदरत के अजीब खेल से इस नवदंपती को महज 27 दिन ही एक साथ बिताने का मौका मिल सका. लालू के पिता विपिन कुमार राय की मौत पहले ही हो चुकी है.
अब घर में सास एवं बहू दोनों की खुशियां छिन गयीं. ऐसी हालात में इस परिवार पर मानो विपत्ति का पहाड़ ही टूट पड़ा है. जब एक विधवा मां ने अपने पुत्र के शव से लिपट कर रो रही थी, तो देखने वाले भी अपने आंसू नहीं रोक पाये.
कब हुई थी शादी: विगत तीन मई को कन्हौली मानसिंहपुर गांव के स्वर्गीय विनोद राय के पुत्र लालू कुमार की शादी हुई थी. वह बेगूसराय के चमणा गांव की संगीता को दुल्हन बना कर लाया था. पर इस नवदंपती के सारे सपने बिखर गये. पल भर में सुहागन से विधवा बनी संगीता अब क्या करेगी. बीती रात को पति की मौत की खबर सुनते ही संगीता बार-बार बेहोश हो रही है.
लालू के पिता की हो चुकी है मौत: तीन वर्ष पहले मृतक लालू के पिता विनोद की मौत हो चुकी है. विधवा मां राज कुमारी देवी ने बड़े अरमान से अपने पुत्र की शादी क ी थी.घर में दुल्हन के पांव के पायल की खनक सुनने की लालसा थी, लेकिन कुदरत ने सबके अरमानों को पल भर में खाक कर डाला.
कैसे उजड़ी संगीता की दुनिया : हाजीपुर से अपने घर लौट रहे लालू राय को कन्हौली के समीप ही अनियंत्रित बस ने कुचल डाला, जिसमें लालू के साथ साथ विपिन की भी मौत हो गयी.
विपिन की भी शादी दो वर्ष पहले हुई थी. दोनों मृतक के घर में मातमी सन्नाटा पसरा है. गांव से एक साथ दो अरथियां उठीं, तो सभी ग्रामीणों के चेहरे मायूस हो गया. महिलाओं की चीख से पूरा गांव दहल उठा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें