महनार : देसरी थाना के मुरौवतपुर ग्राम मे भूइयां बाबा की पूजा करा रहे एक भगत की स्थानीय लोगों द्वारा पिटाई करने से पटना में इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद मृत भगत के परिजनों ने शव को लेकर महनार पहुंचे, जहां देसरी थाने की पुलिस की मौजूदगी में […]
महनार : देसरी थाना के मुरौवतपुर ग्राम मे भूइयां बाबा की पूजा करा रहे एक भगत की स्थानीय लोगों द्वारा पिटाई करने से पटना में इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गयी.
घटना के बाद मृत भगत के परिजनों ने शव को लेकर महनार पहुंचे, जहां देसरी थाने की पुलिस की मौजूदगी में मृतक की पत्नी के फर्द बयान पर दो लोगों को नामजद एवं अन्य चार-पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पूजा करानेवाले परिजनों के अनुसार, भगत गांजा का सेवन कर पूजा के दौरान अपना सिर खुद पटक रहे थे. इसके कारण उनकी हालात गंभीर हो गयी.
यह पूजा विजय साह के यहां हुई थी. मृत भगत मायाराम हाट के काजीपट्टी निवासी 35 वर्षीय रणवीर राय बताया गया है. मृतक की पत्नी मुन्नी देवी द्वारा दिये गये बयान में 11 बजे दिन में घाट पर स्नान कर पूजा स्थल पर पहुंचे तो विजय साह, उनके बहनोई और चार पांच अन्य लोगों ने उनके पति के साथ मारपीट की, जिससे वह बेहोश हो गये.
आनन-फानन में इलाज के लिए निजी क्लिनिक ले जाया गया, जहां से उन्हें हाजीपुर के आदर्श नर्सिग होम में भरती कराया गया. वहां से हालात नहीं सुधरी तो उन्हें पटना के वैशाली हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गयी. वहां से शव का पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर लाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.