Advertisement
बस से कुचल कर बाइक सवार दो युवकों की मौत
बस के चालक एवं खलासी हुए फरार महुआ : हाजीपुर-महुआ सड़क पर कन्हौली के समीप बस से कुचलने से बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद बस के चालक एवं खलासी भाग निकले. स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. दुर्घटना के कई घंटे बाद तक महुआ पुलिस नहीं […]
बस के चालक एवं खलासी हुए फरार
महुआ : हाजीपुर-महुआ सड़क पर कन्हौली के समीप बस से कुचलने से बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद बस के चालक एवं खलासी भाग निकले. स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया.
दुर्घटना के कई घंटे बाद तक महुआ पुलिस नहीं आयी, जिसके कारण लोगों का गुस्सा फुट पड़ा. आक्रोशित लोग वाहनों में तोड़-फोड़ करने पर उतारू हो गये. बताया गया कि मृतक का नाम लालू कुमार है वह मानसीपुर निवासी विनोद राय का पुत्र था. दूसरा मृतक विपिन कुमार बताया गया है. वह उसी गांव के भुजंगी राय का पुत्र था.
दोनों रात को हाजीपुर से ही लौट रहे थे. इसी दरम्यान यह हादसा हो गया.लोगों ने बस को क्षतिग्रस्त कर दिया है.देर से आयी पुलिस को उग्र लोगों का आक्रोश सहना पड़ा. देर रात पुलिस को शव नहीं उठाने दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement