28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभारी मंत्री ने किया पीएचसी का निरीक्षण

जंदाहा : ग्रामीण विकास मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने गुरुवार को जंदाहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. वहीं, मंत्री ने जंदाहा गांधी चौक स्थित भूकंप से क्षतिग्रस्त छह मंजिला शिव मंदिर का भी जायजा लिया. इस दौरान लोगों से बातचीत की तथा बताया कि क्षतिग्रस्त मंदिर का निरीक्षण करने के […]

जंदाहा : ग्रामीण विकास मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने गुरुवार को जंदाहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. वहीं, मंत्री ने जंदाहा गांधी चौक स्थित भूकंप से क्षतिग्रस्त छह मंजिला शिव मंदिर का भी जायजा लिया.
इस दौरान लोगों से बातचीत की तथा बताया कि क्षतिग्रस्त मंदिर का निरीक्षण करने के लिए अभियंता की एक टीम गठित की गयी है एवं जिला पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया गया है.
प्रतिवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. वहीं, उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदा से किसी प्रकार की जान-माल की क्षति से निबटने के लिए राज्य सरकार तत्पर है. इसके बाद जंदाहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर संपूर्ण अस्पताल परिसर एवं एक एक भवन का निरीक्षण किया. वहां उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नागेंद्र प्रसाद एवं स्वास्थ्य प्रबंधक से पूछताछ की.
इस दौरान उन्होंने आउटडोर, इनडोर, जेनरल वार्ड, प्रसव कक्ष, शल्य कक्ष एवं कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद आउटडोर पंजी, दवा वितरण पंजी, चिकित्सक एवं क र्मियों की उपस्थिति पंजी सहित अन्य पंजियों का निरीक्षण किया. उपस्थिति पंजी में चिकित्सकों के आगमन एवं प्रस्थान का समय अंकित नहीं किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसके लिए प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी को चेतावनी दी. वहीं, मंत्री ने चिकित्सक एवं कर्मियों की अनुपस्थिति के बारे में प्रभारी से पूछताछ की. अस्पताल परिसर स्थित जजर्र आवासीय भवन की ओर ध्यान आकृष्ट कराया.
वहीं, इस अस्पताल में मरीजों की संख्या को देखते हुए शीघ्र 30 बेड के अस्पताल के रूप में उत्क्रमित किये जाने की मांग प्रभारी एवं स्थानीय लोगों द्वारा की गयी. जंदाहा बाजार में जाम से मुक्ति के लिए एनएच 103 पर बाइपास रोड बनाने एवं जंदाहा बाजार में सार्वजनिक शौचालय एवं पानी टंकी की व्यवस्था करने की मांग की. इस अवसर पर उपप्रमुख भोला सिंह सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे.
आपदा पीड़ितों की हर संभव मदद कर रही सरकार : श्रवण कुमार
हाजीपुर. राज्य सरकार अपने संसाधनों के बल पर आपदा पीड़ितों की हर संभव सहायता कर रही है. बिहार के ग्रामीण कार्य एवं ग्रामीण विकास मंत्री सह प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने यह बात स्थानीय परिसदन में आयोजित राहत वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कही. श्री कुमार ने आंधी-तूफान से मृत लालगंज के अगरपुर निवासी भरत महतो की विधवा शशि कला देवी को चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया.
गत मंगलवार को भरत महतो की मृत्यु तब हो गई थी जब वे रसुलपुर गांव निवासी विजय सिंह के घर काम कर रहे थे और आंधी-तूफान के कारण सीढ़ियों से गिर गये थे. इसके साथ ही आंधी-तूफान पीड़ितों को चेक के माध्यम से राशि प्रदान की गयी.
उक्त अवसर पर प्रभारी सचिव बी प्रधान ने जिला प्रशासन की ओर से मुख्य मंत्री राहत कोष में दिये गये तीन लाख 60 हजार रुपये का चेक प्रभारी मंत्री को प्रदान किया. जिला प्रशासन की ओर से नेपाल के भूकंप पीड़ितों के लिए 175 क्विंटल चूड़ा, 45 पैकेट बिस्कुट, दो क्विंटल नमक, पांच क्विंटल सत्तू, दो सौ पैकेट माचिस, दो क्विंटल गुड़, पांच सौ कंबल, पांच सौ पैकेट मोमबत्ती से भरे दो ट्रकों भेजा, जिसे मंत्री श्री कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें