Advertisement
सिमरिया घाट पर डूबने से एक व्यक्ति की मौत
वैशाली : वैशाली थाना क्षेत्र के सिमरिया टोला ढाला घाट पर डूब कर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. देर शाम तक शव बरामद नहीं किया जा सका था. दिन भर आपदा प्रबंधन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा शव को ढूंढ़ने का प्रयास किया गया. मृतक का नाम केदार साह बताया गया है. वह सिमरिया […]
वैशाली : वैशाली थाना क्षेत्र के सिमरिया टोला ढाला घाट पर डूब कर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. देर शाम तक शव बरामद नहीं किया जा सका था. दिन भर आपदा प्रबंधन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा शव को ढूंढ़ने का प्रयास किया गया.
मृतक का नाम केदार साह बताया गया है. वह सिमरिया गांव के ही रहने वाले थे. थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि सिमरिया गांव के उमेश साह के घर में अष्टयाम यज्ञ हो रहा था.उसके घर पर आये रिश्तेदार एवं परिवार के छह बच्चे सिमरिया घाट पर नहाने गये थे.
अचानक सभी बच्चे डूबने लगे, तो केदार साह बच्चों को बचाने के लिए नदी में कूद गया. सभी बच्चों को तो उसने सुरक्षित बचा दिया, मगर खुद अपनी जान नहीं बचा सका. डूब कर उसकी मौत हो गयी. इसके बाद उमेश साह के घर में कोहराम मच गया. उल्लास का माहौल अचानक मातम में बदल गया. बताया गया है कि घर में आगामी एक मई को शादी समारोह भी है, लेकिन इस हादसे के बाद मृतक के परिवार के सभी लोग शोकाकुल हो गये हैं.
बताया गया है कि जिला प्रशासन के आदेश पर आपदा प्रबंधन के अधिकारी वहां पहुंचे और शव को ढूंढ़ने का पूरा प्रयास किया.सिमरिया घाट से लेकर बहुत दूर तक महाजाल से शव की तलाश करने में आपदा प्रबंधन के कर्मी लगे रहे. मगर शव बरामद नहीं हो सका था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement