27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों ने भूकंप की त्रसदी पर जताया दुख

महुआ : नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा के बैनर तले विभिन्न शिक्षक संगठनों के सदस्यों की बैठक जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को मंगरू चौक पर हुई, जिसमें उपस्थित शिक्षकों ने नेपाल एवं भारत में भूकंप की त्रसदी पर दुख जताते हुए दो मिनट का मौन रख कर मारे गये लोगों के प्रति […]

महुआ : नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा के बैनर तले विभिन्न शिक्षक संगठनों के सदस्यों की बैठक जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को मंगरू चौक पर हुई, जिसमें उपस्थित शिक्षकों ने नेपाल एवं भारत में भूकंप की त्रसदी पर दुख जताते हुए दो मिनट का मौन रख कर मारे गये लोगों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर ईश्वर से प्रार्थना की तथा पीड़ित मानव के सहायतार्थ प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के आह्वान पर वैशाली जिले के भी हड़ताली शिक्षकों ने अपना दो दिनों का वेतन मुख्यमंत्री आपदा कोष में देने का निर्णय लिया. साथ ही संगठन की राज्य कमेटी के आह्वान पर मंगलवार को भिक्षाटन कर आपदा कोष में देने का निर्णय लिया.
वहीं हड़ताल के बावजूद भी सरकार द्वारा शिक्षकों पर ध्यान नहीं दिये जाने पर रोष जताते हुए एक मई मजदूर दिवस के अवसर पर उपवास करने, चार मई को जिला मुख्यालय में आक्रोश रैली, 11 मई को जेल भरो अभियान एवं 22 मई को पटना में शिक्षक अधिकार रैली करने का निर्णय लिया गया.
बैठक में जिला संयोजक राजेश कुमार, जिला सचिव उत्पलकांत, जिला कोषाध्यक्ष रवींद्र कुमार, उपाध्यक्ष पंकज कुशवाहा, राणा अभय, ललित दास, अमित कुमार, सत्येंद्र कुमार, मनोज कुमार यादव, मो मुर्शीद, अरविंद कुमार, राघवेंद्र कुशवाहा, उमेश कुमार, राजीव कुमार, अशरफी दास, योगेंद्र राम, पूनम कुमारी, सुषमा कुमारी, अरुण कुमार के साथ अन्य हड़ताली शिक्षक शामिल थे.
भूकंप को लेकर लोगों में दहशत बरकरार
महुआ : नेपाल एवं भारत के कई राज्यों में रुक-रुक कर आ रहे भूकंप के तीसरे दिन भी क्षेत्र के लोगों में खौफ बरकरार है. कब भूकंप का झटका आ जाये, इसको देख लोग रात्रि में जहां घर छोड़ खुले आसमान के नीचे जीवन बसर कर रहे हैं. वहीं दिन में भी परेशान दिख रहे हैं.
सबसे ज्यादा बूढ़े व्यक्ति एवं छोटे-छोटे बच्चों को परेशानी हो रही है. राजद के कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध देशराज, युवा समाजसेवी संजय सिंह, मुन्ना सरकार, नायसो सचिव सुमित सहगल, ललित कुमार घोष, अनिल कुमार गुप्ता, अमर गुप्ता, संजय गुप्ता, पूर्व जिला पार्षद विश्वनाथ विप्लवी के साथ अन्य लोगों ने नेपाल में मारे गये लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें